गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के बीच आज रोमांचक मुकाबला खेला जा रहा है। गुजरात की टीम बैंगलुरु की टीम पर भारी पड़ गई है। गुजरात के गेंदबाजों ने बैंगलुरु के बल्लेबाजों की हालक पस्त कर दी है। लेकिन इस मुकाबले में वो हुआ जो किसी ने भी उम्मीद नहीं की थी। खुद को धोनी(Dhoni)का धोनी का आइडल मानने वाले जॉस बटलर ने फिल साल्ट का कैच छोड़ दिया। इसका खामियाजा टीम की हार से चुकाना पड़ सकता है।
जोस बटलर ने छोड़ा कैच
— Pappu Plumber (@tappumessi) April 2, 2025
गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के बीच खेले जा रहे मुकाबले में कुछ ऐसा देखने को मिला जिसके बारे में गुजरात के फैंस ने सोचा भी नहीं था। दरअसल पहले ओवर में जोस बटलर ने धाकड़ बल्लेबाज फिल साल्ट का कैच छोड़ दिया। उनके कैच छोड़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया गया है।
धोनी को मानते हैं आइडल
इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को अपना आदर्श मानते हैं। जोस बटलर ने कई मौकों पर कहा है कि उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी से बहुत कुछ सीखा है। बटलर का कहना है कि धोनी उनके लिए प्रेरणा स्रोत हैं और उन्हें धोनी से दबाव में शांत रहने और अच्छा प्रदर्शन करने की प्रेरणा मिली है।
जोस बटलर ने कहा कि धोनी ने उन्हें सिखाया कि शीर्ष स्तर पर मुश्किल स्थिति में कैसे अच्छा प्रदर्शन करना है। बटलर ने आईपीएल में धोनी के साथ और उनके खिलाफ खेलकर काफी कुछ सीखा है। उन्होंने कहा कि आईपीएल ने उन्हें दबाव को संभालना सिखाया है। बटलर ने कहा कि आईपीएल से मैंने सीखा है कि आप कैसे दबाव से बाहर आ सकते हैं। धोनी की विकेटकीपिंग से भी बटलर काफी प्रभावित हैं। बटलर ने धोनी के तेज हाथ और प्रतिक्रिया की तारीफ की है।
ये भी पढ़ें: ‘आपसे Better उम्मीद किये थे..’, सस्ते में आउट हुए विराट कोहली, तो फैंस ने सोशल मीडिया पर कर दी मीम्स की बौछाड़