IPL 2024: भारत के सबसे बड़े क्रिकेट त्यौहार यानी आईपीएल का आयोजन जल्द ही होने वाला है। मगर उससे पहले आईपीएल 2024 (IPL 2024) के लिए खिलाड़ियों का ऑक्शन होना है। जिस ऑक्शन के लिए सभी टीमों ने तैयारी शुरू कर दी है और इस ऑक्शन के दौरान सभी आईपीएल फ्रेंचाइजियों की निगाहें किसी भारतीय या ऑस्ट्रलियाई खिलाड़ी पर नहीं बल्कि एक अफगानी खिलाड़ी पर होगी।
जो आईपीएल इतिहास का सबसे महंगा खिलाड़ी साबित हो सकता है। तो आइए जानते हैं कि आखिर वो खिलाड़ी कौन है जिसपर आईपीएल 2024 (IPL 2024) के दौरान करोड़ो की बोली लगने वाली है।
IPL 2024 की तैयारियों में जुटी सभी टीमें
दरअसल, आईपीएल 2024 (IPL 2024) का आयोजन अगले साल मार्च के महीने में हो सकता है मगर उससे पहले दिसंबर के महीने में खिलाड़ियों का ऑक्शन होना है। जिस ऑक्शन के लिए सभी टीमों ने कमर कस ली है और इसी वजह से ज्यादातर टीमों ने रविवार को अपनी टीम के कई महंगे खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है। ताकि आगामी आईपीएल में उनके पास पैसों की कोई कमी न हो। जिन पैसों का इस्तेमाल सभी आईपीएल फ्रेंचाइजियां सिर्फ एक खिलाड़ी के पीछे कर सकती हैं। वह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि अज़मतुल्लाह उमरज़ई (Azmatullah Omarzai) हैं।
अज़मतुल्लाह उमरज़ई पर होगी पैसों की बारिश!
बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में अफगानिस्तान टीम के युवा ऑल राउंडर अज़मतुल्लाह उमरज़ई ने बेहद ही शानदार प्रदर्शन दिखाया था, जिस वजह से सभी क्रिकेट एक्सपर्ट्स अनुमान लगा रहे हैं कि वह आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सबसे महंगे खिलाड़ी बन सकते हैं। हालांकि सबसे महंगे खिलाड़ी को लेकर कुछ नहीं कहा जा सकता है मगर इतना तय है कि अज़मतुल्लाह उमरज़ई काफी महंगे बिकने वाले हैं।
अज़मतुल्लाह उमरज़ई का वर्ल्ड कप 2023 में प्रदर्शन
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के युवा ऑल राउंडर अज़मतुल्लाह उमरज़ई ने वर्ल्ड कप 2023 में कुल 9 मुकाबले खेले थे, जिनकी 8 पारियों में उनके बल्ले से 70.60 की औसत से 353 रन निकले हैं। इसके अलावा अपनी शानदार गेंदबाजी से उन्होंने 7 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया था। उनके इसी ऑल राउंड प्रदर्शन की वजह से उनपर करोड़ो की बोली लग सकती है। ऐसे में अब देखना होगा कि आखिर उन्हें किस टीम के द्वारा कितने का ख़रीदा जाता है।
यह भी पढ़ें: यशस्वी जायसवाल ने एक साथ खत्म कर दिया इन 4 दिग्गज ओपनरों का करियर, नंबर-2 भारत के लिए लगा चूका 45 शतक