जैसे-जैसे आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) आगे बढ़ रहा है, फैंस को एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। साथ ही अबतक इस टूर्नामेंट में कई सारे उलटफेर भी हुए हैं। अमेरिका ने पाकिस्तान जैसी टीम को पटखनी दे दी।
वहीं बीते दिन अफगानिस्तान ने अपने से मजबूत टीम न्यूजीलैंड (AFG vs NZ) को 84 रनों से बुरी तरह रौंद दिया। इस मैच में उनकी ओर से तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी (Fazalhaq Farooqi) ने कातिलाना गेंदबाजी की। उनकी बदौलत अफगान टीम यह करिश्मा कर पाने में सफल रही थी। बता दें कि यह अफगानी क्रिकेटर मैन ऑफ द टूर्नामेंट बनने की रेस में भी काफी आगे चल रहा है।
Fazalhaq Farooqi बनेंगे मैन ऑफ द टूर्नामेंट!

अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी (Fazalhaq Farooqi) के लिए टी20 विश्व कप 2024 काफी शानदार गुजर रहा है। उन्होंने अबतक खेले गए दो मुकाबलों में कहर बरपाने वाली बॉलिंग की है। बाएं हाथ के स्विंग गेंदबाज ने युगांडा के खिलाफ पहले लीग मैच के दौरान 4 ओवर के स्पेल में 9 रन देकर 5 विकेट हासिल किए थे।
वहीं न्यूजीलैंड के विरुद्ध दूसरे मुकाबले में 3.2 ओवर में 17 रन खर्च कर 4 अहम विकेट अपने नाम किए थे। दो मैचों में 9 विकेट चटकाकर 23 वर्षीय फारूकी (Fazalhaq Farooqi) ने सनसनी मचा दी है।
ये धुरंधर खिलाड़ी भी है रेस में मौजूद
टी20 विश्व कप 2024 में कुछ टीमों ने अपनी परफॉर्मेंस से तमाम क्रिकेट विशेषज्ञों की भविष्यवाणियों का धता बता दिया है। इनमें से एक अफगानिस्तान भी है। राशिद खान (Rashid Khan) की अगुवाई वाली इस टीम ने लीग स्टेज में अपने दो में से दो मैच जीते हैं। इसका सबसे अधिक श्रेय दो खिलाड़ियों को जाता है।
पहला नाम फजलहक फारूकी (Fazalhaq Farooqi) है। वहीं दूसरा नाम टीम के सलामी बल्लेबाज और दाएं हाथ के बैटर रहमनुल्लाह गुरबाज़ (Rahmanullah Gurbaz) है। 22 वर्षीय खिलाड़ी ने युगांडा के खिलाफ 45 गेंदों में 76 तो वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ 56 गेंदों में 80 रन ठोके। दो मैचों में 156 रन बनाकर वह मैन ऑफ द टूर्नामेंट बनने की दौड़ में काफी आगे चल रहे हैं।
अफगानिस्तान सुपर-8 में पहुंचने के करीब
ग्रुप-सी में मौजूद अफगानिस्तान (Afghanistan Cricket Team) तालिका में सबसे ऊपर मौजूद है। उन्होंने अपने पहले दो मुकाबलों में जीत हासिल की है। इस टीम के अब 4 अंक हो गए हैं। अफगान टीम के बाकी दो लीग मैच वेस्टइंडीज और पपुआ न्यू गिना के खिलाफ है। ऐसे में अफगानिस्तान इन दोनों मैचों में से एक भी मैच जीते लेती है, तो वह सुपर-8 के लिए क्वालीफाई कर जाएगी।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान नहीं बल्कि इस कमजोर टीम से भारत को रहना होगा सतर्क, एक झटके में तोड़ देगी टीम इंडिया के चैंपियन बनने का सपना