Posted inक्रिकेट

बेन स्टोक्स की टक्कर का है ये ऑलराउंडर, लेकिन हार्दिक का करियर बचाने की चक्कर में गंभीर नहीं दे रहे मौका

Ben Stokes

Ben Stokes: मॉडर्न डे क्रिकेट में दुनिया के सबसे खतरनाक ऑलराउंडर की अगर बात होगी तो सूची में सबसे पहला नाम इंग्लैंड के धाकड़ क्रिकेटर व टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) का आएगा। अपनी टीम को दो विश्व कप दिलाने के अलावा इस 33 वर्षीय खिलाड़ी ने महत्वपूर्ण मुकाबलों में इंग्लैंड को हारा हुआ मैच जिताया है।

पूरी दुनिया में इस खिलाड़ी की मिसाल दी जाती है। विराट कोहली (Virat Kohli) जैसे दिग्गज खिलाड़ी भी स्टोक्स की काबिलियत का लोहा मानते हैं। बता दें कि टीम इंडिया (Team India) के पास भी एक बेन स्टोक्स जैसा ऑलराउंडर खिलाड़ी मौजूद है, हालांकि हार्दिक पांड्या को अधिक मौके मिलने के चलते ये होनहार खिलाड़ी लंबे समय से टीम से बाहर ही चल रहा है। आज इस आर्टिकल में हम उस धुरंधर की बात करने वाले हैं।

टीम इंडिया का Ben Stokes है ये खिलाड़ी!

Venkatesh Iyer

दरअसल हम जिस टैलेंटेड क्रिकेटर की यहां बात कर रहे हैं उनका नाम वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) है। इस खिलाड़ी ने साल 2021 में टीम इंडिया की ओर से डेब्यू किया था। हालांकि ये 29 वर्षीय खिलाड़ी महज 2 वनडे और 9 टी20 मुकाबले खेलने के बाद अगले साल ही टीम से बाहर हो गया।

इसके बाद दुबारा कभी अय्यर की भारतीय टीम में वापसी नहीं हो पाई। आईपीएल में लगातार केकेआर के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले वेंकटेश अय्यर को भारतीय चयनकर्ता लगातार नजअंदाज कर रहे हैं। टीम के करेंट हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने पिछले आईपीएल में इस खिलाड़ी के साथ मेंटर के रूप में काम भी किय था। ऐसे में उन्हें वेंकटेश की काबिलियत का अंदाजा है। इसके बावजूद वह इस प्लेयर को मौका नहीं दे पा रहे हैं।

डोमेस्टिक क्रिकेट में शानदार रहा है करियर

वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) मध्य प्रदेश की ओर से डोमेस्टिक क्रिकेट खेलते हैं। उन्होंने अब तक 23 फर्स्ट क्लास मैचों के अलावा 48 लिस्ट-ए मैचों में अपनी टीम का प्रतिनिधित्व किया है। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अय्यर के नाम 1248 रन दर्ज है, जिसमें एक शतक और 10 अर्धशतकीय पारियां शामिल हैं।

इसके अलावा वह 15 विकेट भी चटका चुके हैं। लिस्ट-ए क्रिकेट की जहां तक बात रही तो वेंकटेश अय्यर के खाते में 1526 रन और 26 विकेट दर्ज है। बता दें कि वह सेलेक्टर्स व बीसीसीआई को प्रभावित करने के लिए इंग्लैंड में होने वाली काउंटी चैंपियनशिप में भी अपनी प्रतिभा का जौहर दिखा चुके हैं।

 

यह भी पढ़ें: वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैचों की ODI सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान! 5 बल्लेबाज, 7 ऑलराउंडर और 3 गेंदबाजों को मौका

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!