Posted inक्रिकेट (Cricket), क्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

हार्दिक पांड्या की जगह लेने चला था ये ऑलराउंडर, अब विजय हज़ारे में जमकर कटा रहा टीम की नाक

hardik pandya team india

Hardik Pandya: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑल राउंडर्स में शुमार हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के दौरान पैरों में चोट लग गई थी, जिस वजह से वह लगातार मुकाबले मिस कर रहे हैं। यही कारण ही कि मैनेजमेन्ट लगातार उनके रिप्लेसमेंट की तलाश में जुटी हुई है और जिन खिलाड़ियों को हार्दिक का परफेक्ट रिप्लेसमेंट माना जा रहा था।

उन्हीं में से एक खिलाड़ी इस समय विजय हज़ारे ट्रॉफी खेल रहा है। जहां वह एक के बाद एक कई मुकाबलों में फ्लॉप होता चला आ रहा है। तो आइए उस खिलाड़ी के बारे में जानते हैं जिसे हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का परफेक्ट रिप्लेसमेंट समझा जा रहा था।

Hardik Pandya को रिप्लेस करने का ख्वाब देख रहा था ये ऑल राउंडर!

shivam dube

दरअसल, वर्ल्ड कप 2023 में खेले गए भारत-बांग्लादेश मैच के बीच हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) अपने पैरों से गेंद रोकने की कोशिश में चोटिल हो गए थे, जिसके बाद से ही वह मुकाबले मिस कर रहे हैं। वर्ल्ड कप के दौरान पांड्या के चोटिल होकर बाहर होने के बाद मैनेजमेन्ट ने उनकी जगह प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) को मौका दिया था। जिसके बाद से ही तमात क्रिकेट एक्सपर्ट्स और फैंस कह रहे थे कि उनकी जगह शिवम दुबे (Shivam Dube) को मौका मिलना चाहिए था, जोकि हार्दिक से भी बेस्ट हैं। लेकिन अब उस बेस्ट खिलाड़ी के लिए कुछ भी बेस्ट नहीं हो रहा है।

शिवम दुबे ने कटाई टीम की नाक!

बता दें कि जैसे ही मैनेजमेन्ट ने हार्दिक के रिप्लेसमेंट के तौर पर प्रसिद्ध कृष्णा का नाम अनाउंस किया था। वैसे ही सभी फैंस और एक्सपर्ट्स सोशल मीडिया पर इस फैसले को गलत बता रहे थे और उनका मानना था कि शिवम दुबे बेस्ट हैं। हालांकि उनके बेस्ट होने या नहीं होने को लेकर हम कोई राय नहीं दे सकते हैं। मगर मौजूदा समय में वह जैसा प्रदर्शन कर रहे हैं। उससे सिर्फ उनकी टीम का नाम खराब हो रहा है।

विजय हज़ारे ट्रॉफी में दुबे का खराब प्रदर्शन

शिवम दुबे ने विजय हज़ारे के मैच नंबर 116 में मुंबई की ओर से खेलते हुए 8 ओवर की गेंदबाजी में 36 रन देकर सिर्फ 1 विकेट चटकाया था। साथ ही उनके बल्ले से भी सिर्फ 8 रन ही निकले थे। जिसके चलते ओडिशा ने बड़े ही आसानी ने उनकी टीम को 86 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। ओडिशा ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 199 रन बनाए थे, जिसे चेस करने उतरी मुंबई 113 रनों पर ही ऑल आउट हो गई। तब से ही कई फैंस दुबे और उनकी टीम को ट्रोल कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: टी20 सीरीज से पहले चमकी इन 11 खिलाड़ियों की चमकी किस्मत, साऊथ अफ्रीका में करने जा रहे ‘डेब्यू’

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!