टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup): वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में 1 जून से टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) की शुरुआत होनी है। टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच 29 जून को बारबाडोस के मैदान पर खेला जाएगा। बता दें कि, इस बार टी20 वर्ल्ड कप में कुल 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं। टी20 वर्ल्ड कप के लिए कई टीम वेस्टइंडीज और अमेरिका पहुंच चुकी हैं।
जबकि कुछ टीमें अभी टी20 सीरीज खेल रही हैं। टी20 वर्ल्ड कप के लिए सभी ही टीमों ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। वहीं, टी20 वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले ही टीम को बड़ा झटका लगा है। क्योंकि, चोट के चलते एक धाकड़ ऑलराउंडर खिलाड़ी बाहर हो गए है ,जिसके चलते बोर्ड को उस खिलाड़ी ने बाहर का रास्ता दिखाया है।
इस बोर्ड ने लिया बड़ा फैसला
टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी कर रही वेस्टइंडीज टीम को बड़ा झटका लगा है। क्योंकि, टी20 वर्ल्ड शुरू होने से ठीक पहले टीम के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी जैसन होल्डर चोट के चलते टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं।
होल्डर के चोट की जानकारी वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने दी और बताया कि, काउंटी चैंपियनशिप में खेलते समय होल्डर को चोट आई है और उन्हें टी20 वर्ल्ड कप से बाहर कर दिया गया है। हालांकि, होल्डर के बाहर होने से मेजबान देश वेस्टइंडीज को बड़ा झटका लगा है। क्योंकि, होल्डर टीम के सबसे अनुभवी ऑलराउंडर खिलाड़ी में से एक है।
होल्डर की जगह इस खिलाड़ी को बोर्ड ने किया मौका
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में वेस्टइंडीज टीम को पहला मुकाबला 1 जून को पापुआ न्यू गिनी के साथ खेलना है। बता दें कि, वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने चोटिल खिलाड़ी जैसन होल्डर की जगह तेज गेंदबाज ओबेद मैककॉय को 15 सदस्यीय टीम में मौका दिया है। ओबेद मैककॉय वेस्टइंडीज टीम के लिए 34 टी20 मुकाबले खेल चुकें हैं।
जिसमें उनके नाम 20 की औसत से 46 विकेट है। जबकि ओबेद मैककॉय का इकॉनमी रेट इस दौरान 8.55 का रहा है। वहीं, ओबेद मैककॉय आईपीएल में भी 8 मुकाबले खेल चुकें हैं। जिसमें उनके नाम 11 विकेट है। हालांकि, ओबेद मैककॉय टीम के अनुभवी खिलाड़ी जैसन होल्डर की कमी नहीं पूरी कर पाएंगे।
टी20 विश्व कप 2024 के लिए वेस्टइंडीज टीम
रोवमैन पॉवेल (कप्तान), अल्ज़ारी जोसेफ (उप कप्तान), जॉनसन चार्ल्स, रोस्टन चेज़, शिम्रोन हेटमायर, शाई होप, अकील होसेन, शमर जोसेफ, ब्रैंडन किंग, ओबेद मैककॉय, गुडाकेश मोती, निकोलस पूरन, आंद्रे रसेल, शेरफेन रदरफोर्ड, रोमारियो शेफर्ड।