IPL 2025

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें संस्करण में फैंस को और भी अधिक आनंद आने वाला है। दरअसल आईपीएल 2025 (IPL 2025) से पूर्व खिलाड़ियों का मेगा ऑक्शन आयोजित किया जाएगा। इसमें देश-विदेश के बड़े-बड़े धुरंधर खिलाड़ियों पर करोड़ों को बोली लगने वाली है।

बता दें कि सभी टीमों के पास केवल 3 प्लेयर्स को ही रिटेन करने की छूट होगी। आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के दौरान धमाल मचाने वाले अमेरिका के एक होनहार खिलाड़ी पर सबकी नजरें रहने वाली हैं। इतना ही नहीं मुंबई इंडियंस से लेकर सीएसके तक उनपर पैसों की बारिश होने वाली है।

Advertisment
Advertisment

IPL 2025 में सबसे महंगा बिकेगा अमेरिका का ये खिलाड़ी

IPL 2025

आईपीएल 2025 (IPL 2025) को लेकर होने वाले मेगा ऑक्शन में अमेरिका की ओर से खेलने वाले भारतीय मूल के क्रिकेटर सौरभ नेत्रवल्कर (Saurabh Netravalkar) पर सभी टीमें खुलकर बोली लगाने वाली है। इतना ही नहीं, इस खिलाड़ी का ऑक्शन प्राइस 40 करोड़ तक भी जा सकता है।

हाल ही में बाएं हाथ के इस पेसर ने मेजर लीग क्रिकेट में अपनी गेंदबाजी से कोहराम मचाया था। फिलहाल वह सबसे अधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की सूची में पहले नंबर पर चल रहे हैं। ऐसे में इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें संस्करण में उनका जलवा देखने को मिल सकता है।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कुछ ऐसा रहा था प्रदर्शन

आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 में कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन काफी शानदार रहा था। इसमें से एक नाम सौरभ नेत्रवल्कर (Saurabh Netravalkar) का भी था। उन्होंने भारत और पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान कहर बरपाती हुई बॉलिंग की थी। बता दें कि पूरे टूर्नामेंट के दौरान उन्होंने कुल 5 मुकाबले खेले थे।

Advertisment
Advertisment

इसमें सौरभ ने कुल 6 विकेट हासिल किए थे। वहीं मेजर लीग क्रिकेट में 4 मैचों में वॉशिंगटन के इस तेज गेंदबाज ने 12 विकेट हासिल किए थे। ऐसे में आईपीएल 2025 (IPL 2025) में उनपर करोड़ों की बोली लगनी तय है।

कुछ ऐसा रहा है इस खिलाड़ी का करियर

सौरभ नेत्रवल्कर (Saurabh Netravalkar) ने अमेरिका की ओर से 48 वनडे और 33 टी20 मुकाबले खेले हैं। वनडे में उन्होंने 73 विकेट चटकाने के अलावा टी20 में 33 विकेट हासिल किए हैं। बता दें कि भारत में जन्मा यह खिलाड़ी मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते थे। इसके बाद अधिक अवसर की तलाश में वह अमेरिका चले गए। वहां जाकर उन्होंने एक क्रिकेट का ऐप बनाया था। इसके अलावा वह ऑरेकर नामक कंपनी में भी काम करते हैं।

 

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6…. मोईन अली ने टी20 ब्लास्ट में पहले 16 गेंद पर ठोके 82 रन, फिर शतक लगा रचा इतिहास