T20 World Cup 2024 के अभ्यास मैच खेले जा रहे हैं और इस मेगा इवेंट में भाग लेने वाले लगभग सभी देश अमेरिका और वेस्टिइंडीज पहुँच चुके हैं। T20 World Cup के ऊपर कई टीमें बाज की नजर जमाए बैठी हुई हैं और अपनी तैयारियों को और पुख्ता कर रही हैं।
लेकिन इस T20 World Cup से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम से जुड़ी हुई एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है और इस जानकारी के अनुसार, ऐन मौके पर टीम के एक खिलाड़ी ने T20 World Cup में दूसरी टीम की तरफ से खेलने का फैसला कर लिया है। इस खबर को सुनने के बाद सभी समर्थक बहुत अधिक मायूस हो गए हैं।
T20 World Cup से पहले इस खिलाड़ी ने छोड़ा ऑस्ट्रेलिया का दामन

स्टार ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज जो बर्न्स (Joe Burns) ने अब ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट से मुंह मोड़ लिया है और वो अब दूसरी टीम के साथ सजुड़ते हुए दिखाई देंगे। जो बर्न ने टीम के लिए आखिरी बार 2020 में खेला था और इसके बाद से ही इन्हें लगातार बाहर किया जा रहा है।
इसके साथ ही इन्हें क्वींसलैंड की डोमेस्टिक टीम ने अपने एनुअल कॉन्ट्रैक्ट की सूची से भी बाहर कर दिया है। इसी वजह से इन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से इस बात की जानकारी सभी के साथ साझा की है।
View this post on Instagram
इटली की तरफ से खेलते हुए दिखाई देंगे T20 World Cup
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जो बर्न्स (Joe Burns) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से इस बात की सूचना दी की है कि, अब वो T20 World Cup 2026 के लिए इटली की टीम के लिए क्वालीफायर खेलते हुए दिखाई देंगे।
इस सोशल मीडिया पोस्ट को देखने के बाद कहा जा रहा है कि, इन्होंने इस पोस्ट को भावुकता में लिखा है और भावुक होने की वजह से ही इन्होंने इस देश की तरफ से खेलने का फैसला किया है। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, जो बर्न की माँ इटली की हैं और इसी वजह से इस देश से इनका खास जुड़ाव है।
कुछ इस प्रकार हैं आकड़े
अगर बात करें ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज जो बर्न्स (Joe Burns) के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बहुत ही छोटा रहा है। इन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते हुए 13 टेस्ट मैचों में 36.97 की औसत से 1442 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 5 अर्धशतकीय और 4 शतकीय पारियां खेली हैं। वहीं ODI करियर की बात करें तो इन्होंने खेलते हुए 6 ODI मैचों में 24.33 की औसत से 146 रन बनाए हैं।
इसे भी पढ़ें – गौतम गंभीर के साथ-साथ टीम इंडिया को मिल गया नया बॉलिंग कोच, 341 विकेट लेने वाले इस घातक गेंदबाज को सौपी जिम्मेदारी!