IPL: भारत में इस समय इंडियन प्रीमियर लीग का 17वां संस्करण खेला जा रहा है। दुनिया की सबसे बड़ी लीग में फैंस को सांसें रोक देने वाले मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। आईपीएल 2024 (IPL) में बीते दिन ऐसा ही एक धमाकेदार मुकाबला खेला जा था। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस की इस मैच में भिड़ंत हुई थी। आरसीबी की टीम ने इस मुकाबले को 4 ओवर पहले ही 9 विकेटों से जीत लिया। उनकी ओर से एक तूफानी बल्लेबाज ने महज 10 गेंदों का सामना करके अर्धशतक जड़ दिया। आइए विस्तार से जानते हैं।
विल जैक्स ने बनाया IPL का अद्भुत रिकॉर्ड
आरसीबी ने बीते दिन गुजरात टाइटंस को उन्हीं के घर में पटखनी दे दी। उनकी ओर से सलामी बल्लेबाज विराट कोहली ने बेहतरीन पारी खेली। हालांकि उनसे भी लाजवाब पारी विल जैक्स की रही, जिन्होंने क्रीज पर आते ही विपक्षी गेंदबाजों की बखिया उधेड़ कर रखी दी। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने पहली फिफ्टी 31 गेंदों पर जड़ी थी।
अगले 10 गेंदों में इस तूफानी बल्लेबाज ने आतिशी अंदाज में शतक ठोक दिया। यानि उनकी दूसरी फिफ्टी केवल दस गेंदों में आ गई। जैक्स ने अपनी पारी के दौरान 10 छक्के और 5 चौके जड़े। इस दौरान आरसीबी बल्लेबाज का स्ट्राइक रेट 243.90 का रहा। बता दें कि उन्होंने आईपीएल (IPL) इतिहास का अनोखा कीर्तिमान बना डाला। इससे पहले क्रिस गेल के नाम यह रिकॉर्ड था। उन्होंने 13 गेंदों में एक अर्धशतक को शतक में तब्दील किया था।
आरसीबी को गुजरात पर मिली शानदार जीत
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बीते 28 अप्रैल को आरसीबी और गुजरात टाइटंस आमने-सामने थी। टॉस जीतकर आरसीबी ने पहले गेंदबाजी चुनी थी। गुजरात की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 200 रनों का स्कोर खड़ा किया। साईं सुदर्शन ने उनकी ओर से 49 गेंदों पर 84 रन ठोके थे। इसके जवाब में खेलने आई रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने 4 ओवर पहले ही मुकाबला अपने नाम कर लिया। विराट कोहली ने 44 गेंदों में 70 तो वहीं विल जैक्स ने 41 गेंदा का सामना करके 100 रनों की आतिशी पारी खेली।
प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें बरकरार
आरसीबी ने गुजरात टाइटंस को हराकर प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें बरकरार रखी है। उनके अब 10 मैचों में 3 जीत और 7 हार सहित 6 अंक हो गए हैं। फिलहाल वह प्वॉइंट्स टेबल में आखिरी पायदान पर मौजूद है। अंतिम-4 में पहुंचने के लिए उन्हें आगामी सभी मैचों में जीत दर्ज करने की जरूरी होगी। साथ ही अन्य टीमों के परिणामों पर भी निर्भर रहना होगा।
यह भी पढ़ें: VIDEO: टीम चयन से 2 दिन पहले भारत को लगा करारा झटका, ओपनर बल्लेबाज हुआ चोटिल, टी20 वर्ल्ड कप से हुआ बाहर