Team India : टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच में 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच हैदराबाद के राजीव गाँधी स्टेडियम में खेला जा रहा है. हैदराबाद के राजीव गाँधी स्टेडियम में खेले जा रहे टेस्ट मैच में टीम इंडिया (Team India) की हालत काफी नाज़ुक है और टीम इंडिया पहले टेस्ट मैच में हार के करीब खड़ी है. पहले टेस्ट मैच में चौथी बल्लेबाज़ी कर रही टीम इंडिया को मुक़ाबला जीतने के लिए 231 रनों का टारगेट मिला हुआ था.
मौजूदा स्थिति में टीम इंडिया का स्कोर 7 विकेट के नुकसान पर 131 है और अब भी टीम इंडिया को मुक़ाबला जीतने के लिए 100 रन चाहिए लेकिन यहाँ से टीम इंडिया के लिए यह मुक़ाबला जीतना मुश्किल ही नज़र आ रहा है. ऐसे में आज हम आपको इंडियन क्रिकेट टीम के बैटिंग लाइनअप में एक ऐसे खिलाड़ी से अवगत कराने वाले है जिन्होंने टीम इंडिया के लिए कई मौकों पर रन बनाए है लेकिन नाज़ुक मौकों पर टीम इंडिया (Team India) के भारतीय खिलाड़ी ने टीम इंडिया के लिए कोई भी खास प्रदर्शन नहीं किया है.
केएल राहुल को माना जाता है बेकार मैचों का ब्रेडमैन
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज़ केएल राहुल (KL Rahul) ने इंटरनेशनल लेवल पर टेस्ट क्रिकेट में अपना पहला मुक़ाबला साल 2014 में खेला था. केएल राहुल ने अब तक टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया (Team India) के लिए 49 टेस्ट मैच खेले है. इन 49 टेस्ट मैच में केएल राहुल ने टीम इंडिया के लिए कई मुक़ाबलों में मैच विनिंग प्रदर्शन किया है.
जब भी टीम इंडिया (Team India) को किसी किसी अहम मुक़ाबले में केएल राहुल की जरूरत होती है तो उस दौरान केएल बुरी तरह फेल हो जाते है. आज जब टीम इंडिया (Team India) को केएल राहुल के द्वारा एक अच्छी मैच विनिंग नॉक की जरूरत थी तो इस बार केएल राहुल मात्र 22 के स्कोर पर आउट होकर चल दिए.
सोशल मीडिया पर इसी कारण होते है ट्रोल
टीम इंडिया (Team India) के लिए टेस्ट क्रिकेट में मिडिल ऑर्डर बैटर और वनडे क्रिकेट में स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज़ का रोल निभाने वाले केएल राहुल (KL Rahul) को अक्सर सोशल मीडिया पर उनकी इसी तरह के बैटिंग एप्रोच और प्रेशर मुक़ाबलों में टीम इंडिया के लिए बुरी तरह फेल होने के चलते ट्रोल किया जाता है.
केएल राहुल (KL Rahul) को लोग सोशल मीडिया पर ब्रैडमैन कहकर भी काफी ट्रोल करते है. इससे पहले टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) के दौरा भी केएल राहुल को उनकी बैटिंग स्टाइल के चलते सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया गया था.