This batsman was shining like a diamond in Ranji Trophy, but Agarkar-Rohit saw only Patidar.

रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) का 2023-24 सेशन अब अपने अंतिम पड़ाव पड़ है। 2 मार्च  यानि की आज से सेमीफाइनल के मुकाबले शुरू हो गए हैं। पहला सेमीफाइनल मध्यप्रदेश और  विदर्भ के बीच खेला जा रहा है, जबकि दूसरा सेमीफाइनल मुंबई और  तमिलनाडु के बीच खेला जा रहा है।

इस सीजन रणजी ट्रॉफी में रनों का अंबार लगाने वाले टीम इंडिया के चेतेश्वर पुजारा को यह कहकर टीम में शामिल किया गया, क्योंकि उनकी उम्र ज्यादा है। टीम में युवा खिलाड़ी को शामिल किया। इस रणजी सीजन में एक और खिलाड़ी है, जिसने इस सीजन जबरदस्त बल्लेबाजी की है लेकिन इसके बाद भी रोहित शर्मा और अजीत अगरकर ने रजत पाटीदार को मौका दिया।

Advertisment
Advertisment

रिकी भुई को नजरअंदाज कर रही टीम

रणजी ट्रॉफी में डायमंड जैसा चमक रहा ये बल्लेबाज, लेकिन अगरकर-रोहित को नजर आए सिर्फ पाटीदार 1

इसस सीजन रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में कमाल का प्रदर्शन करने वाले रिकी भुई (Ricky Bhui) 75 से अधिक की औसत से बल्लेबाजी की है। रनों का अंबार लगाने के बाद भी इस खिलाड़ी को नजरअंदाज किया गया है। अरुणाचल प्रदेश की ओऱ से खेलने वाले रिकी भोई ने इस सीजन 8 मैच की 13 पारियों में 75.16 की औसत के साथ 902 रन बनाए हैं। इस सीजन में उन्होंने 4 शतक औऱ 3 अर्धशतक लगाया है। रिकी भोई के इस कमाल के प्रदर्शन के बाद भी टीम मैनेजमेंट नजरअंदाज कर रही है।

इस सीजन के टॉप स्कोरर हैं भुई

रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) के 2023-24 सीजन में रन बनाने के मामले में रिकी भुई (Ricky Bhui)  टॉप पर हैं। भुई ने इस सीजन 75 की औसत के साथ 905 रन बनाए हैं। दूसरे नंबर पर केरल के सचिन बेवी हैं। उन्होंने 8 मैच में 830 रन बनाए हैं। इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर टीम से बाहर चल चेतेश्वर पुजारा हैं। पुजारा ने 8 मैच में 829 रन बनाए हैं।

भुई को टॉप से हटाने वाले में सिर्फ तमिलनाडु के एन जगदीशन का नाम हो सकता है, क्योंकि वह इस लिस्ट में चौथे नंबर हैं। उऩहोंने अभी तक 816 रन बनाए हैं। अगर तमिल नाडु की टीम  फाइनल तक का सफर तय करती है तो। जगदीशन के पास एक और मौका मिलेगा यहां तक पहुंचने के लिए।

Advertisment
Advertisment

 रिकी भुई का फर्स्ट क्लास करियर

27 साल के रिकी भुई (Ricky Bhui) ने अभी तक 71 फर्स्ट क्लास मैच की 114 पारियों में 4810 रन बनाए हैं। उन्होंने 46 की औसत के साथ बल्लेबाजी की है। भुई ने अबतक 18 शतक और 18 अर्धशतक लगाया है। उऩका सर्वाधिक स्कोर 187 का रहा है। इसके अलावा भुई ने लिस्ट ए के 70 मैच में 2116व रन बनाए हैं।

यह भी पढ़ेंःश्रीलंका के खिलाफ ODI सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान, 6 बल्लेबाज, 4 ऑलराउंडर और 5 गेंदबाजों को मौका