इन दिनों ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड BBL को आयोजित कर रही है और इस IPL के बाद यह दुनिया की सबसे बेहतरीन लीग है। इस लीग में दुनिया भर के खिलाड़ी खेलने के लिए कोशिश करते हैं और कई खिलाड़ी को इस लीग की वजह से ही अपनी नेशनल टीम में खेलने का मौका मिला है। इसके साथ ही कई ऐसे खिलाड़ी भी होते हैं जो BBL में शानदार प्रदर्शन करके IPL की टीमों में भी अपनी जगह बनाने में सफल हो जाते हैं।
हाल ही में BBL के अंदर खेले गए एक मैच में एक खिलाड़ी ने शानदार शतकीय पारी खेली है और इस पारी की ही बदौलत अब कहा जा रहा है कि, यह खिलाड़ी जल्द ही किसी IPL टीम के साथ जुड़ता हुआ दिखाई देने वाला है। अपने आक्रमक अंदाज के लिए पूरी दुनिया में मशहूर इस कंगारू खिलाड़ी ने इससे पहले भी कई मर्तबा आक्रमक पारी खेली है।
Josh Browne ने BBL में खेली शतकीय पारी
हाल ही में BBL में खेले गए ब्रिस्बेन हीट और एडिलेड स्ट्राइकर के मैच में ब्रिस्बेन हीट के बल्लेबाज ने शानदार शतकीय पारी खेली है और इस पारी की वजह से ही टीम को आसानी के साथ जीत मिली है। अब कहा जा रहा है कि, इस शतकीय पारी की बदौलत इसे जल्द ही IPL में मौका मिल सकता है।
BBL में ब्रिस्बेन हीट के सलामी बल्लेबाज जोश ब्राउन (Josh Browne) ने एडिलेड स्ट्राइकर के खिलाफ खेलते हुए 57 गेदों का सामना करते हुए 10 बेहतरीन चौकों और 12 शानदार छक्कों की मदद से 140 रनों की पारी खेली है।
IPL में इस टीम की तरफ से खेल सकता है BBL सुपरस्टार
BBL के सुपरस्टार शतकवीर बल्लेबाज जोश ब्राउन के हालिया प्रदर्शन को देखते हुए क्रिकेट एक्सपर्ट्स यह कयास लगा रहे हैं कि, इस खिलाड़ी को जल्द से जल्द IPL में खेलने का मौका दिया जा सकता है। कहा जा रहा है कि, इस खिलाड़ी को मशहूर IPL फ्रेंचाइजी RCB अपने स्क्वाड में शामिल करने का विचार कर सकती है। कहा जा रहा है कि, अगर RCB का कोई खिलाड़ी चोटिल होता है तो रिप्लेसमेंट के तौर पर इन्हें शामिल किया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें – 6,6,6,6,6,6,6….. टीम इंडिया से पंत, ईशान और केएल राहुल की छुट्टी करने का रहा गिल का दोस्त, हाहाकारी दोहरा शतक जड़ मचाई तबाही