Woman Cricketer: देश और दुनिया में इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है और सभी प्रेमी-जोड़े शादी के पवित्र बंधन में बंध रहे हैं। जिनमें सोशल मीडिया स्टार्स से लेकर कई फिल्मी सितारें भी शामिल हैं। इसी कड़ी में अब एक खूबसूरत महिला क्रिकेटर (Woman Cricketer) भी शादी के पवित्र बंधन में बंध गई हैं। उनकी और उनके पति की तस्वीरें इस समय सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल भी होने लगी हैं। तो आइए उस महिला क्रिकेटर (Woman Cricketer) के बारे में जानते हैं, जिसने हाल ही में शादी की है।
इस खूबसूरत Woman Cricketer ने रचाई शादी
दरअसल, हम जिस खूबसूरत महिला क्रिकेटर (Woman Cricketer) की बात कर रहे हैं, वह कोई और नहीं बल्कि पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम (Pakistan Women Cricket Team) की टॉप आर्डर बल्लेबाज जवेरिया खान (Javeria Khan) हैं, जिन्होंने हाल ही में निकाह किया है। पाकिस्तानी महिला बल्लेबाज जवेरिया खान क्रिकेट की दुनिया में अपना नाम करने के बाद अब एक खुशहाल शादी-सुदा जिंदगी की शुरुआत करने जा रही हैं। 35 वर्षीय जवेरिया ने वकास से निकाह किया है। और दोनों के शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रही हैं।
View this post on Instagram
जवेरिया खान की शादी में पहुंचे कई सितारे
पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम की टॉप आर्डर बल्लेबाज जवेरिया खान की शादी में उनके दोस्तों और करीबी रिश्तेदारों के साथ कई महिला क्रिकटर्स (Women Cricketer) ने भी सिरकत की, जिनमें पाकिस्तान महिला टीम की पूर्व दिग्गज कप्तान सना मीर, बल्लेबाज आयशा जफर शामिल हैं। इन दोनों के अलावा भी और भी कई अन्य खिलाड़ियों ने इस कार्यक्रम में सिरकत की थी। और सभी मैच का आनंद भी ले रहे हैं।
View this post on Instagram
पाकिस्तानी क्रिकेटर जवेरिया खान का करियर
35 वर्षीय पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम की जवेरिया खान का क्रिकेट करियर बेहद ही शानदार रहा है। उन्होंने कुल 116 वनडे मुकाबले खेले हैं, जिसकी 113 पारियों में उनके बल्ले से 28.56 की औसत और 62.62 के स्ट्राइक रेट के साथ 2885 रन निकले हैं। इस दौरान 133* के बेस्ट स्कोर के साथ उनके नाम 2 शतक और 15 अर्धशतक दर्ज है।
सिर्फ वनडे ही नहीं बल्कि टी20 में भी उनका रिकॉर्ड काफी शानदार है। उनके नाम 112 टी20 मैचों की 106 पारियों में 21.69 की औसत और 93.38 के स्ट्राइक रेट के साथ 2018 रन दर्ज हैं। इस दौरान 74* के बेस्ट स्कोर के साथ उन्होंने 10 अर्धशतक जड़े हैं। इसके अलावा उनके पाकिस्तानी महिला क्रिकेटर (Woman Cricketer) के नाम 17 वनडे और 11 टी20 विकेट दर्ज है।
यह भी पढ़ें: अगर आज IPL बंद हो जाए, तो बेरोजगार हो जाएंगे ये 3 भारतीय खिलाड़ी, पानी पीकर सोने की आएगी नौबत