This bowler has the ability to bowl at a speed of 165kmph, but due to lack of setting in BCCI, he does not get the opportunity

BCCI: भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों इंग्लैंड के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है, जिस सीरीज में कई ऐसे खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। जिनका गेंदबाजी में रिकॉर्ड बेहद ही खराब रहा है। लेकिन वहीं 165kmph की रफ्तार से गेंदबाजी करने की क्षमता रखने वाले तेज गेंदबाज को अपने चयन के लिए मुँह ताकना पड़ रहा है। जिसका कारण फैंस बीसीसीआई (BCCI) के साथ सेटिंग नहीं होना मान रहे हैं। तो आइए उस तेज गेंदबाज के बारे में जानते हैं, जो रफ़्तार के मामले में सभी को पछाड़ सकता है। मगर फिर भी टीम इंडिया (Team India) की ओर से नहीं खेल पा रहा है।

BCCI नाइंसाफी इस गेंदबाज के साथ कर रही है नाइंसाफी!

This bowler has the ability to bowl at a speed of 165kmph, but due to lack of setting in BCCI, he does not get the opportunity

दरअसल, टीम इंडिया इस समय इंग्लैंड टीम (England Team) के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है, जिसके पहले मैच में भारत को 28 रनों से हार का सामना करना पड़ा था और इस सीरीज का दूसरा मैच आज (2 फरवरी) से खेला जा रहा है। इस सीरीज में बीसीसीआई (BCCI) ने कई ऐसे गेंदबाजों को मौका दिया है, जिनकी गेंदबाजी बेहद ही खराब है।

लेकिन वहीं 165kmph की रफ्तार से गेंदबाजी करने की काबिलियत रखने वाले गेंदबाज को मौका नहीं मिल रहा है। वह तेज गेंदबाज कोई और नहीं बल्कि जम्मू-कश्मीर के घातक तेज गेंदबाज वसीम बशीर (Waseem Bashir) हैं।

वसीम बशीर को नहीं मिल रहा है मौका!

बता दें कि वसीम बशीर की उम्र अभी केवल 24 साल ही है लेकिन उनकी हर गेंदों की रफ़्तार करीब 140 से 150 के ऊपर की होती है। और यही वजह है कि सोशल मीडिया पर लगातार उनकी चर्चा होते रहती है। अपनी इसी तेज गेंदबाजी की काबिलियत की वजह से ही वह आईपीएल टीम लखनऊ सुपर जाइंट्स के नेट बॉलर रह चुके हैं। मगर फिर भी उन्हें टीम में शामिल होने का मौका नहीं मिल रहा है। हालांकि कहीं ना कहीं इसमें उन्हीं की गलती है।

इस वजह से नहीं मिल रहा है मौका

इसमें कोई दोराय नहीं है कि वसीम बशीर इतनी कम उम्र में ही काफी तेज गेंदबाजी करने की काबिलियत रखते हैं। लेकिन इसमें भी कोई दोराय नहीं है कि वह अब तक कुछ ऐसा कारनामा नहीं कर सके हैं कि उन्हें टीम इंडिया में मौका दे दिया जाए। इस समय तक वह अपनी रणजी टीम के लिए भी डेब्यू नहीं कर सके हैं। ऐसे में बीसीसीआई (BCCI) किस बिनाह पर उन्हें मौका देगी।

यह भी पढ़ें: VIDEO: सहवाग के अंदाज में यशस्वी जायसवाल ने तोड़ा अंग्रेजों का गुरुर, फिर इन्हें दिया फ़्लाइंग किश