Sachin Tendulkar : भारत में क्रिकेट के खेल को काफी पसंद किया जाता है और लगभग हर वर्ग और हर उम्र के लोग क्रिकेट के खेल को खेलने के अधिकांश तौर पर उत्साहित ही रहते है. इसी चीज को देखते हुए भारत में मौजूदा समय में इंटरनेशनल और डोमेस्टिक क्रिकेट के अलावा बुजुर्ग खिलाड़ियों के लिए भी टूर्नामेंट का आयोजन किया जाता है. इसी कड़ी में भारत में अब आम लोगों के खेलने के लिए भी एक टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है. जिसमें गली में खेलने वाले आम व्यक्ति भी इस टूर्नामेंट में खेलकर फेम प्राप्त कर सकते है.
इसी बीच सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक खिलाड़ी हाथ न होने के कारण पैरों से गेंदबाज़ी करा रहा है और विरोधी टीम के बल्लेबाज़ों को परेशान कर रहा है. इस गेंदबाज़ की गेंदबाज़ो को देखने के बाद क्रिकेट जगत के भगवान सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और बॉलीवुड सुपर स्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की आँखे भी नम हो गई है, सोशल मीडिया पर पैर से गेंद करने वाले इस खिलाड़ी की वीडियो बीते कुछ घंटो से सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.
आमिर को गेंद डालते देख भावुक हुए सचिन और अक्षय
दिव्यांग खिलाड़ी आमिर हुसैन जब कल (06 मार्च) से शुरू हुए इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (ISPL) के चैरिटी मैच में मास्टर्स 11 से खेलते हुए दूसरी पारी में गेंदबाज़ी कराने आए तो मास्टर ब्लास्टर उनके लिए विकेटकीपर का रोल निभा रहे थे. विकेटकीपर के दौरान जब आमिर अपने पैर से गेंद करा रहे थे तो विरोधी टीम के बल्लेबाज़ों को उनकी गेंद कैसी खेलनी है यह समझ नहीं आ रहा था.
जिसके चलते सचिन तेंदुलकर आमिर को ऐसे ही गेंद कराने के लिए प्रोत्साहित कर रहे थे. सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और खिलाड़ी इलेवन के कप्तान अक्षय कुमार की आँखे आमिर हुसैन की गेंदों और उनके खेल के प्रति लगाव को देखकर भावुक हो गए थे. अगर आपने अभी तक यह वीडियो नहीं देखी है तो आप निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके इंटरनेट मौजूद आज की बेस्ट वीडियो का आनंद ले सकते है.
Have you ever seen AC bowler before? #RadhikaPandit #GalGadot #SanjayLeelaBhansali #WhyModi #ThisIsMumbaiNotManipur#JanhviKapoor #JusticeforArthi#ElvishYadav #JusticeForAnkitaBhandari pic.twitter.com/QsaVTCO8qW
— 🇮🇳Sonu Poonia 🇮🇳 (@sonupoonia0089) March 7, 2024
हाल ही में कश्मीर में आमिर से मिले थे सचिन तेंदुलकर
भारतीय क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) हाल ही में कश्मीर में अपने परिवार के साथ छुट्टियां मनाने के लिए गए हुए थे. सचिन तेंदुलकर जब कश्मीर की सुंदर वादियों में अपने परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिता रहे थे. उसी हॉलिडे के दौरान सचिन तेंदुलकर की मुलाक़ात दिव्यांग खिलाड़ी आमिर हुसैन से हुई. आमिर हुसैन से मिलते समय मास्टर ब्लास्टर ने अपना साइन किया हुआ बैट उन्हें गिफ्ट किया और सोशल मीडिया पर आमिर की तारीफ़ करते हुए लिखा कि मुझे इनसे प्रेरणा मिलती है.
आमिर की जर्सी पहनकर खेले सचिन
इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (ISPL) के पहले सीजन के चैरिटी मैच में क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने अपनी जर्सी न पहनकर दिव्यांग खिलाड़ी आमिर हुसैन की जर्सी पहनी थी. मुक़ाबला शुरू होने से पहले सचिन तेंदुलकर ने आमिर हुसैन को मैदान पर बुलाया और कहा कि आज इस चैरिटी मुक़ाबले में मैं आपकी जर्सी पहनूंगा. सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के द्वारा मिले इस सम्मान को देखकर आमिर काफी इमोशनल हो गए थे. जिसके बाद आमिर ने भी इस चैरिटी मुक़ाबले में सचिन तेंदुलकर की जर्सी पहनी थी.
यह भी पढ़ें: लड़कीबाजी और दारू के चक्कर में इस खिलाड़ी ने अपना करियर किया खत्म, नहीं तो आज होता विराट कोहली से भी बड़ा नाम