This bowler made the most shameful record in the history of world cricket, scored 41 runs in a single over, will never touch the ball again

वर्ल्ड क्रिकेट (World Cricket): क्रिकेट की दुनिया में अबतक कई ऐसे बड़े रिकॉर्ड बने हैं। जिसको तोड़ पाना हर किसी खिलाड़ी के बस की बात नहीं है। जबकि अब वर्ल्ड क्रिकेट (World Cricket) में एक ऐसा भी खिलाड़ी है। जिसने काफी शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। जिसके चलते अब वह खिलाड़ी हमें आगे खेलते हुए नजर नहीं आ सकता है।

क्रिकेट में हर दिन कोई न कोई रिकॉर्ड देखने को मिलता है। जिसके चलते क्रिकेट देखने की दीवानगी अब बढ़ती जा रही है। जबकि आज हम आपको एक ऐसे गेंदबाज के बारे में बताएंगे। जिसने महज एक ही ओवर में 41 रन लुटा दिए। जिसके चलते उसकी टीम को हार मिली है।

World Cricket का बना शर्मनाक रिकॉर्ड

इस गेंदबाज ने बनाया वर्ल्ड क्रिकेट इतिहास का सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड, एक ही ओवर में खा डाले 41 रन, अब कभी नहीं छुएगा बॉल 1

बता दें कि, अब क्रिकेट में हमें कई लीग देखने को मिल रही है। जबकि अभी यूरोपीय टी10 खेला जा रहा है। जिसमें मंगलवार को लीग का 7वां मुकाबला ऑस्ट्रिया बनाम रोमानिया के बीच खेला गया। इस मुकाबले में रोमानिया टीम के तेज गेंदबाज मनमीत कोली की जमकर कुटाई हुई।

जिसके चलते अब मनमीत कोली के नाम वर्ल्ड क्रिकेट (World Cricket) का सबसे शर्मनाक जुड़ गया है। क्योंकि, मनमीत कोली ने इस मुकाबले में 2 ओवर में ही 57 रन खर्च कर दिए। जबकि उनके दूसरे ओवर में ऑस्ट्रिया के बल्लेबाजों ने 41 रन बनाए। जिसके चलते रोमानिया टीम को जीते हुए मैच में हार मिली।

यहां देखें Video:

रोमानिया को मिली हार

यूरोपीय टी10 में खेले गए ऑस्ट्रिया बनाम रोमानिया के बीच खेले गए मुकाबले में रोमानिया टीम को करारी हार मिली है। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए रोमानिया टीम 10 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाने में सफल रही। रोमानिया की तरफ से विकेटकीपर बल्लेबाज अरियान मोहम्मद ने महज 39 गेंदों में ही 104 रन बनाए।

जबकि 168 रनों के पीछा करने उतरी ऑस्ट्रिया टीम के समय मुकाबला हार चुकी थी। क्योंकि, ऑस्ट्रिया को जीत के लिए 2 ओवर में 61 रनों की जरूरत थी। जिसके बाद टीम ने वापसी की और 1 गेंद पहले ही मुकाबला जीत लिया। ऑस्ट्रिया ने यह मुकाबला 7 विकेट से जीता।

ऑस्ट्रिया चल रही है टॉप पर

यूरोपीय टी10 में अगर बात करें पॉइंट्स टेबल की तो अभी ऑस्ट्रिया टीम पहले स्थान पर चल रही है। ऑस्ट्रिया अबतक 5 मैचों में 3 जीत हासिल कर चुकी है। जबकि दूसरे नंबर पर रोमानिया टीम है। वहीं, तीसरे स्थान पर पुर्तगाल टीम है।

Also Read: ‘वहां बहुत राजनीति है…’, विराट कोहली के दोस्त ने खोली RCB की पोल, बताया क्यों आज तक टीम नहीं जीत पाई ट्रॉफी