रोहित शर्मा ( R0hit Sharma) : टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप 2023 के लिए 15 खिलाड़ियों का चयन किया है। जिसमें तेज गेंदबाज के तौर पर टीम मैनेजमेंट में मौजूद कप्तान रोहित शर्मा ने जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी को चुना गया है। वही ऑल राउंडर के रूप में हार्दिक पांड्या और शार्दुल ठाकुर को शामिल किया है। वर्ल्ड कप की टीम में कप्तान रोहित शर्मा ने एक ऐसे खतरनाक तेज गेंदबाज को मौका नही दिया है जो बुमराह, सिराज और शमी से अच्छी स्विंग गेंदबाजी करके विरोधी टीम के बल्लेबाजी लाइन-अप की कमर तोड़ सकते थे।
दीपक चाहर को नही है वर्ल्ड कप की टीम मौका
टीम इंडिया के युवा गेंदबाज़ दीपक चाहर (Deepak Chahar) को उनकी बेहतरीन स्विंग गेंदबाज़ी करने के लिए जाना जाता है लेकिन टीम इंडिया (Team India) के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा ने दीपक चाहर को वर्ल्ड कप स्क्वाड में मौका नहीं दिया है. दीपक ने अपनी खतरनाक स्विंग गेंदबाज़ी से आईपीएल क्रिकेट में कई विरोधी टीम की बैटिंग लाइन-अप को खत्म कर सकते है.
शार्दुल ठाकुर की जगह मिल सकती थी टीम में जगह
कप्तान रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप स्क्वाड में शार्दुल ठाकुर को बतौर बोलिंग ऑलराउंडर वर्ल्ड कप की टीम में शामिल किया है. ऐसे में अगर रोहित शर्मा चाहते तो वो शार्दुल की जगह पर दीपक को भी टीम में मौका दे सकते थे. दीपक चाहर भी अपनी बेहतरीन स्विंग गेंदबाज़ी से टीम के लिए विकेट हासिल कर सकते थे और जरुरत पड़ने पर शार्दुल से बेहतर बल्लेबाज़ी भी कर सकते थे.
वनडे क्रिकेट में शानदार है दीपक के आंकड़े
दीपक चाहर ने अब तक टीम इंडिया के लिए 13 वनडे मुक़ाबले खेले है. इस दौरान चाहर ने 30.6 की औसत से गेंदबाज़ी करते हुए 16 विकेट हासिल किए है. वही बैटिंग के दौरान भी चाहर ने अपने बल्लेबाज़ी के दम पर टीम इंडिया को मुक़ाबले जिताए हुए है. उन्होंने साल 2021 में हुए श्रीलंका दौरे पर तेज गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार के साथ साझेदारी करके टीम इंडिया को एक रोमांचक मुक़ाबले में जीत दिलाई थी. वनडे क्रिकेट में दीपक ने टीम इंडिया के लिए एक अर्धशतकीय पारी भी खेली है.
Also Read: गौतम गंभीर बनेंगे KKR के नए मुख्य कोच, कप्तान नितीश राणा ने ट्वीट कर किया बड़ा ऐलान