Jasprit Bumrah

Jasprit Bumrah: टीम इंडिया के लिए पिछले कुछ सालों से संकटमोचक का काम करने वाले तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को दुनिया का नंबर-1 बॉलर बताया जा रहा है। उन्होंने अपनी खतरनाक गेंदबाजी की बदौलत विपक्षी टीम के बल्लेबाजों को दहशत में रखा हुआ है।

भारतीय क्रिकेट टीम इस खिलाड़ी को पाकर धन्य हो चुकी है। हालांकि भारत में एक गेंदबाज मौजूद हैं जो बुमराह से भी खतरनाक गेंदबाज हैं। अपनी गलती के चलते ये खिलाड़ी टीम से बाहर हो गए हैं। आइए विस्तार से इस आर्टिकल में जान लेते हैं आखिर हम किस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं।

Advertisment
Advertisment

Jasprit Bumrah जैसा दूसरा बॉलर

Team India

दरअसल हम जिस क्रिकेटर की बात कर रहे हैं वो और कोई नहीं बल्कि रफ्तार के सौदागर और जम्मू कश्मीर के खिलाड़ी उमरान मलिक (Umran Malik) हैं। आईपीएल 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने 157 किलोमीटर प्रतिघंटे की स्पीड से गेंद फेंक सनसनी मचा दी थी।

इसके बाद ही उमरान को टीम इंडिया की तरफ से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने का बुलावा आया था। उनकी रफ्तार को देखते हुए कुछ क्रिकेट विशेषज्ञ उनकी तुलना पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी और रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर शोएब अख्तर के साथ करने लगे थे। हालांकि केवल 10 वनडे और 8 टी20 मैच खेलकर उमरान टीम से बाहर हो गए।

कुछ ऐसा रहा उनका क्रिकेट करियर

उमरान मलिक (Umran Malik) 10 वनडे और 8 टी20 मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। वनडे में उनके नाम 13 विकेट, वहीं टी20 इंटरनेशनल में 11 विकेट दर्ज है। इसके अलावा उमरान 12 फर्स्ट क्लास मैचों के अलावा 14 लिस्ट ए मैच भी खेल चुके हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में दाएं हाथ के पेसर के नाम 16 व लिस्ट ए में 15 विकेट दर्ज है। ट

Advertisment
Advertisment

पिछले IPL में नहीं मिले अधिक मौके

इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें संस्करण में उमरान मलिक (Umran Malik) सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का हिस्सा थे। हालांकि इस सीजन में वह मैदान से अधिक डगआउट में नजर आए। दरअसल आईपीएल 2024 में उमरान को केवल एक ही मैच खेलने का मौका मिला। इस मैच में उनके हाथ एक भी विकेट नहीं लगी थी। अगले सीजन में ये फ्रेंचाइजी रफ्तार के सौदागर को रिलीज कर सकती है। मेगा ऑक्शन में उमरान मलिक (Umran Malik) को मोटी कीमत पर कोई फ्रेंचाइजी शामिल कर सकती है।

 

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,4,4,4,4…. दलीप ट्रॉफी में खतरनाक तरीके से गरजा इस खिलाड़ी का बल्ला, 471 गेंदों पर खेल डाली इतिहास की सबसे बड़ी पारी