This bowler will break Akhtar's record of 𝟏𝟔𝟏.𝟑 𝐊𝐌𝐏𝐇 in a matter of seconds, but till date he has not got the chance to debut in Team India

Team India: भारत एक ऐसा देश हैं, जहां लगभग हर दूसरा बच्चा पैदा होने के बाद ही क्रिकेट खेलना शुरू कर देता है और उन्हीं में से कुछ आज क्रिकेट की दुनिया पर राज कर रहे हैं। उदाहरण के तौर पर आप क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और एमएस धोनी जैसे खिलाड़ियों को देख सकते हैं। जोकि आज क्रिकेट के सबसे बड़े चेहरे हैं।

लेकिन वहीं भारत का एक तेज गेंदबाज ऐसा भी है, जो अपनी गति से शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) के सबसे फास्टेस्ट गेंद का भी रिकॉर्ड तोड़ सकता है। मगर अभी तक मैनेजमेन्ट ने उसे टीम इंडिया (Team India) में मौका नहीं दिया है।

Advertisment
Advertisment

शोएब अख्तर का रिकॉर्ड तोड़ सकता है ये गेंदबाज!

This bowler will break Akhtar's record of 𝟏𝟔𝟏.𝟑 𝐊𝐌𝐏𝐇 in a matter of seconds, but till date he has not got the chance to debut in Team India

दरअसल, हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि जम्मू-कश्मीर के वसीम बशीर (Waseem Bashir) हैं। जोकि अपनी घातक तेज गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं और उन्होंने कई मर्तबा अपनी घातक गेंदबाजी से विरोधी टीमों की नाक में दम किया है। मगर आज तक वह टीम इंडिया (Team India) के लिए डेब्यू नहीं कर सके हैं। उनमें शोएब अख्तर के 161.3 kmph की रफ्तार से फेंके गए गेंद का रिकॉर्ड तोड़ने की भी काबिलियत है।

वसीम बशीर को नहीं मिल रहा Team India में मौका

बता दें कि वसीम बशीर भारतीय क्रिकेट में आने वाले समय के सबसे खतरनाक तेज गेंदबाज बन सकते हैं। लेकिन उन्हें अभी तक टीम इंडिया (Team India) के लिए डेब्यू करने का मौका नहीं मिल सका है और साथ ही जम्मू-कश्मीर से होने की वजह से वह अभी तक किसी आईपीएल टीम का भी हिस्सा नहीं बन सके हैं।

हालांकि आईपीएल 2022 के दौरान वह लखनऊ सुपर जाइंट्स के साथ बतौर नेट बॉलर काम कर चुके हैं। लगातार 150+ की स्पीड से गेंदबाजी करने की काबिलियत रखने वाले वसीम बशीर की उम्र इस समय 24 साल है और इतने कम उम्र में ही वह अपनी गेंदबाजी से फैंस के दिलों पर राज कर रहे हैं।

Advertisment
Advertisment

बशीर का क्रिकेट करियर

24 वर्षीय तेज गेंदबाज वसीम बशीर को अभी तक जम्मू-कश्मीर की ओर से डेब्यू करने का मौका नहीं मिल सका है। हालांकि रणजी ट्रॉफी 2024 सीजन में वह जम्मू-कश्मीर टीम का हिस्सा जरूर थे। भले ही उन्हें अभी तक किसी बड़े लीग में या किसी बड़े टूर्नामेंट में खेलने का मौका नहीं मिला है। लेकिन उन्होंने जम्मू-कश्मीर के घरेलू टूर्नामेंट्स में काफी कहर बरफाया है, जिस वजह से उन्हें स्पीड का बादशाह कहा जाता है। अपनी घातक तेज गेंदबाजी के लिए मशहूर बशीर को टीम इंडिया (Team India) के पूर्व दिग्गज इरफान पठान ने ट्रेन किया है।

यह भी पढ़ें: कोहली से भी बड़ा बल्लेबाज बन जायेगा ये खिलाड़ी, सिर्फ एक बार दुश्मनी भुला रोहित कर ले टीम में शामिल