Team India: भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या आखिरी बार श्रीलंका के विरुद्ध टी20 सीरीज में देखे गए थे। बता दें कि वह वनडे सीरीज के लिए टीम का हिस्सा नहीं हैं। 30 वर्षीय खिलाड़ी ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड से निजी कारणों का हवाला देकर छुट्टी ली थी।
हालांकि टीम इंडिया (Team India) में उनकी कमी महसूस नहीं हो रही है। दरअसल टीम के पास एक और धुरंधर हरफनमौला खिलाड़ी आ गया है, जिसकी क्षमता बेन स्टोक्स (Ben Stokes) जितनी है। यानि वह बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों से विपक्षी टीम में खौफ पैदा करने की काबिलियत रखता है। आइए विस्तार से जान लेते हैं आखिर हम किस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं।
Team India को मिला हार्दिक से भी धुरंधर ऑलराउंडर
पिछले कुछ सालों से टीम इंडिया (Team India) के नंबर-वन ऑलराउंडर रहने वाले हार्दिक पांड्या की जल्द तीनों फॉर्मैट की टीम से छुट्टी होने जा रही है। दरअसल टीम के पास उनसे भी घातक खिलाड़ी आ गया है। दरअसल हम बात मुंबई से आने वाले हरफनमौला खिलाड़ी शिवम दुबे (Shivam Dube) की कर रहे हैं।
ये 31 वर्षीय खिलाड़ी इस समय श्रीलंका के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज खेलने में व्यस्त है। बता दें कि चयनकर्ताओं ने दुबे के हालिया प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें टी20 व वनडे सीरीज के लिए चुनी गई टीम में जगह दी। इसके अलावा उन्होंने आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 में भी भारत का प्रतिनिधित्व किया था।
कुछ ऐसा रहा है इस खिलाड़ी का हालिया प्रदर्शन
शिवम दुबे (Shivam Dube) का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हालिया प्रदर्शन काफी कमाल का रहा है। उन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से ही टीम इंडिया (Team India) के लिए अहम योगदान दिया है। बता दें कि अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2024 में दुबे के बल्ले से 133 रन निकले थे। उन्हें अधिक गेंदबाजी के मौके नहीं मिले थे। इसके अलावा जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज में 3 मैच की एक पारी में 26 रन बनाने के अलावा वह 3 विकेट झटकने में कामयाब रहे।
श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी20 में शिवम दुबे ने 13 रन बनाए। वहीं तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में इस खिलाड़ी ने पहले गेंद से कमाल करते हुए एक विकेट चटकाया। वहीं बल्लेबाजी में जब उनकी बारी आई तो बाएं हाथ के इस बैटर ने 25 बहुमूल्य रनों का योगदान दिया।
यह भी पढ़ें: जिस दिन कप्तानी छोड़ देंगे रोहित, टीम इंडिया के आसपास भी नहीं भटकेगा ये खिलाड़ी, सिर्फ सिफारिश की वजह से मिलता मौका