Ravindra Jadeja

Ravindra Jadeja: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा का फॉर्म पिछले कुछ समय से टीम इंडिया के लिए सिरदर्दी बन गया है। दरअसल ये 35 वर्षीय खिलाड़ी आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के दौरान गेंद और बल्ले दोनों से ही अपना प्रभाव छोड़ पाने में बुरी तरह विफल रहे हैं।

ऐसे में यह कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द जडेजा (Ravindra Jadeja) की इंडियन टीम से छुट्टी होने वाली है। अगर ऐसा होता है, तो आइए जानते हैं कि इस धाकड़ ऑलराउंडर की जगह लेने की क्षमता किसी प्लेयर के अंदर है। आपको बता दें कि वह बहुत जल्द जिम्बाब्वे दौरे पर भारत की ओर से डेब्यू करता हुआ नजर आएगा।

Advertisment
Advertisment

Ravindra Jadeja इन दो फॉर्मैट से होंगे बाहर!

Ravindra Jadeja

भारतीय टीम मैनेजमेंट जल्द रविन्द्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के भविष्य का फैसला कर सकती है। दरअसल पिछले कुछ समय से व्हाइट बॉल क्रिकेट में इस खिलाड़ी का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है। इसके बावजूद आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) में उन्हें खेलने का मौका मिल गया।

हालांकि इस टूर्नामेंट में अब तक कुल 7 मुकाबलों में जडेजा टीम के लिए कुछ खास योगदान नहीं दे सके हैं। बल्लेबाज में जहां जड्डू ने 4 पारियों में 33 रन ठोके हैं, तो वहीं गेंदबाजी में वह केवल एक ही विकेट चटका पाने में सफल रहे हैं। इस प्रदर्शन के आधार पर उनका 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने पर सवालिया निशान खड़ा हो गया है।

ये युवा खिलाड़ी लेगा टीम में उनकी जगह

टीम इंडिया में इस समय ऑलराउंडर की कोई कमी नहीं है। दरअसल कई सारे युवा क्रिकेटरों से डोमेस्टिक क्रिकेट के अलावा आईपीएल में अपने हरफनमौला खेल का अद्भुत नमूना पेश किया है। ऐसे में वो खिलाड़ी जो भारतीय टीम में आगे चलकर रविन्द्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को रिप्लेस कर सकते है, वो पंजाब के युवा प्लेयर अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) हो सकते हैं।

Advertisment
Advertisment

उन्होंने आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए 16 मैचों में 484 रन बनाने के अलावा 2 विकेट भी हासिल किए। इसके अलावा पंजाब की घरेलू लीग शेरे पंजाब में भी अभिषेक ने अपने खेल की बदौलत सबका ध्यान अपनी ओर खींचा था। इसी की बदौलत उन्हें जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज में मौका दिया गया। यह 23 वर्षीय खिलाड़ी 2025 चैंपियंस ट्रॉफी भी खेल सकता है।

यहां देखें ट्वीट:

 

यह भी पढ़ें: ‘उसका चैंपियन बनना तय हैं….’ शोएब अख्तर ने की बड़ी भविष्यवाणी, बताया भारत-अफ्रीका में से कौन टीम जीतेगी फाइनल