Team India

Team India: भारतीय क्रिकेट टीम में हर साल कई प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की एंट्री होती है। इनमें से कुछ अपनी मेहनत और किस्मत के दम पर टीम में स्थाई रूप से जगह बना पाने में सफल होते हैं। वहीं कुछ खुद को साबित करने के बावजूद टीम इंडिया (Team India) से बाहर फेंक दिए जाते हैं। इसके बाद वो दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हो जाते हैं।

आज इस आर्टिकल में हम ऐसे ही एक टैलेंटेड भारतीय क्रिकेटर की बात करने वाले हैं। इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने ओडीआई क्रिकेट में भारत की ओर से डबल सेंचूरी जड़ी, हालांकि इसके बावजूद आज वह स्क्वॉड का हिस्सा नहीं है। उन्हें आखिरी इंटरनेशनल मैच खेले करीब एक साल का समय हो गया है। आइए विस्तार से जान लेते हैं।

दोहरा शतक जड़कर गुमनाम हो गया ये बल्लेबाज

Ishan Kishan

दरअसल हम जिस क्रिकेटर की बात कर रहे हैं, उनका नाम ईशान किशन (Ishan Kishan) है। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने साल 2021 में टीम इंडिया (Team India) के लिए डेब्यू किया था। इसके बाद अगले ही साल इस 26 वर्षीय खिलाड़ी ने वनडे इंटरनेशनल में दोहरा शतक जड़ दिया। ये धमाकेदार पारी बांग्लादेश के खिलाफ आई थी। तीसरे ओडीआई में पारी की शुरुआत करते हुए ईशान ने 210 रनों की बेहतरीन इनिंग खेली।

इस दौरान बाएं हाथ के इस बैटर ने 131 गेंदों का सामना किया था। उनकी इस पारी में 24 चौके व 10 छक्के शामिल है। ईशान किशन ने 160.3 के स्ट्राइक रेट से गेंदबाजों की पिटाई की थी। वह ये कारनामा करने वाले सबसे कम उम्र के क्रिकेटर बने। ईशान किशन (Ishan Kishan) ने 156 रन तो केवल चौकों और छक्कों से ही बना डाले।

Team India में वापसी की तलाश में ईशान किशन

झारखंड से डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने वाले बिहार के क्रिकेटर ईशान किशन (Ishan Kishan) इन दिनों भारतीय टीम में दुबारा वापसी करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। पिछले साल साउथ अफ्रीका दौरे को बीच में छोड़कर अपने वतन लौटने के बाद ईशान को फिर टीम इंडिया में मौका नहीं मिला।

बीसीसीआई के साथ अनुशासनहीनता के मामले में ये होनहार खिलाड़ी आज टीम से बाहर चल रहे हैं। हाल ही में बुची बाबू टूर्नामेंट व दलीप ट्रॉफी में शतक ठोककर ईशान ने एक बार फिर सेलेक्टर्स का दरवाजा खटखटाया है। देखना है उनकी किस्मत के दरवाजें कब खुलते हैं।

 

यह भी पढ़ें: संजू सैमसन के साथ फिर भेदभाव, KKR-LSG खिलाड़ियों का डेब्यू, बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 के लिए भारत की प्लेइंग का चयन