भारत
भारत

भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर है और इस दौरे पर भारतीय टीम ने टी 20 सीरीज को 1-1 की बराबरी पर समाप्त किया है तो वहीं वनडे सीरीज को भारतीय टीम ने 2-1 से अपने नाम किया है। इसके साथ ही 26 दिसम्बर से सेंचुरियन के मैदान में टेस्ट मैच खेला जा रहा है। सीरीज के पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम की हालत नाजुक है और दक्षिण अफ्रीकी टीम ने भारतीय टीम के ऊपर 11 रनों की लीड रखी हुई है।

इस सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 3 जनवरी से खेला जाएगा और यह टेस्ट मैच भारतीय टीम और दक्षिण अफ्रीकी टीम दोनों के लिए निर्णायक साबित होगा। लेकिन इस सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के शुरू होने से पहले ही भारतीय टीम को बहुत बड़ा झटका लग गया है और टीम इंडिया का एक धाकड़ खिलाड़ी भारतीय टीम से बाहर हो गया है।

भारतीय खिलाड़ी के बाहर होने की खबर ने सभी भारतीय प्रशंसकों को बहुत ही मायूस कर दिया है और इसके साथ ही सीरीज के आगामी मैचों में भारतीय टीम के लिए चुनौतियाँ भी बढ़ती जाएंगी।

भारतीय टीम से बाहर हुआ यह स्टार खिलाड़ी

ऋषभ पंत
ऋषभ पंत

आज हम आपको जिस भारतीय टीम के बाहर होने की खबर बता रहे हैं वो भारतीय खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि भारतीय टीम का बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत है। ऋषभ पंत साल 2022 के दिसम्बर में बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के बाद एक सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए थे और इसी वजह से वो भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। हालंकि अब ऋषभ पंत की सेहट में लगातार सुधार होता दिख रहा है और कहा जा रहा है कि, वो जल्द से जल्द भारतीय टीम में वापसी करते हुए दिखाई दे सकते हैं।

IPL बाद वापसी करते हुए दिखाई दे सकते हैं ऋषभ पंत

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की सेहत में लगातार सुधार होता दिख रहा है और वो जल्द से जल्द टीम इंडिया के लिए खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं। कहा जा रहा है कि, ऋषभ पंत 25 जनवरी से इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली घरेलू टेस्ट सीरीज से टीम इंडिया के लिए वापसी नहीं कर पाएंगे और इसके साथ ही वो आईपीएल 2024 से भी बाहर हो सकते हैं।

इसे भी पढ़ें – रणजी खेलने लायक नहीं हैं ये 3 खिलाड़ी, लेकिन भारत के लिए खेल रहे सेंचुरियन टेस्ट मैच

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...