Team India : एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से होनी है। भारतीय टीम का ऐलान भी हो चुका है और सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की अगवाई में भारतीय टीम जल्द ही दुबई के लिए रवाना होने वाली है। एशिया कप 2025 में भारतीय टीम की उप कप्तानी सूर्यकुमार यादव के हाथों में है।
लेकिन दोस्तों इस आर्टिकल में हम भारत के उस खिलाड़ी के बारे में बात करने जा रहे हैं जिस खिलाड़ी की जगह पर एशिया कप में कोई भी डिबेट नहीं हुई।
एशिया कप की जब टीम का ऐलान हुआ तो कई खिलाड़ियों को लेकर चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और हेड कोच गौतम गंभीर को सोशल मीडिया में काफी ज्यादा ट्रोल भी किया गया।लेकिन टीम इंडिया में एक ऐसा खिलाड़ी भी है जिन्हें अजीत आगरकर और गौतम गंभीर चाहकर भी टीम से बाहर नहीं कर सकते हैं क्योंकि वह खिलाड़ी इस वक्त टीम की सबसे बड़ी जरूरत है।
यह भी पढ़ें :एशिया कप से पहले बोर्ड का सबसे बड़ा एक्शन, इस युवा गेंदबाज पर लगाया बैन
हार्दिक पांड्या की जगह है सबसे सेफ
भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) इस वक्त भारतीय टीम के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर खिलाड़ी है। अगर टीम सीट में कप्तान-उप कप्तान के बाद तीसरा नाम अगर लिखा जाएगा तो वह हार्दिक पांड्या का होगा। क्योंकि हार्दिक पांड्या टीम को वो कांबिनेशन देते हैं जिससे टीम इंडिया अपनी प्लेइंग इलेवन सही तरीके से चुन पाती है।
T20 फॉर्मेट में हार्दिक के हैं कमाल के आंकड़े
भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की बात की जाए तो हार्दिक पांड्या भारत के लिए 114 T20 मुकाबले खेल चुके हैं। जिसमें उन्होंने बल्ले से 1812 रन बनाए हैं। हार्दिक पांड्या का उच्चतम स्कोर 71 का है। तो वही उनका बल्लेबाजी में औसत 27.88 का है।
हार्दिक पांड्या का T20 फॉर्मेट में स्ट्राइक रेट भी बेहद शानदार है। हार्दिक पांड्या 141.68 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हैं। अपने करियर में हार्दिक पंड्या T20 में 95 छक्के और 135 चौके जड़ चुके हैं। 5 अर्धशतक हार्दिक पंड्या के नाम दर्ज हैं।
बतौर ऑलराउंडर Hardik की जगह टीम में है फिक्स
भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या एक वक्त पर भारतीय टीम के कप्तान थे। लेकिन जब रोहित शर्मा ने 2024 T20 विश्व कप के लिए टीम में वापसी की तो रोहित शर्मा टीम की कप्तानी करते नजर आए।
हार्दिक पांड्या को T20 विश्व कप 2024 में टीम इंडिया का उप कप्तान बनाया गया था। और हर किसी को उम्मीद थी कि जब रोहित शर्मा T20 फॉर्मेट को अलविदा कह देंगे तो भारत के T20 फॉर्मेट की टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ही होंगे। लेकिन उन्हें कप्तानी तो दूर टीम की उप कप्तानी से भी हटा दिया गया।
प्रदर्शन के आधार पर हार्दिक को बाहर नहीं कर सकते आगरकर- गंभीर
भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर और अजीत आगरकर को लेकर सोशल मीडिया में यह बातें होती हैं कि हेड कोच गौतम गंभीर कई खिलाड़ियों को अपनी पसंद के तौर पर खिलाते हैं। लेकिन हार्दिक पांड्या एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके अगर आंकड़े देखेंगे तो चाहकर भी हेड कोच गौतम गंभीर और अजीत आगरकर उनको बाहर नहीं कर सकते हैं।
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने 2024 T20 विश्व कप में भी दमदार प्रदर्शन किया था। 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में भी वनडे फॉर्मेट में हार्दिक ने कमाल किया। ऐसे में इस वक्त हार्दिक शानदार फार्म में चल रहे हैं और उनको टीम इंडिया से बाहर निकाल पाना फिलहाल मुश्किल है।
FAQs
हार्दिक पांड्या ने भारत के लिए T20 डेब्यू कब किया था?
हार्दिक पांड्या ने भारत के लिए कितने T20 मुकाबले खेले हैं?
यह भी पढ़ें : करुण नायर टीम से हुए बाहर, 95 फर्स्ट क्लास मैच खेलने वाले को मिली उनकी जगह