BCCI

BCCI: भारतीय क्रिकेट में आने वाले समय में बड़ा बदलाव देखने को मिलने वाला है। दरअसल भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह (Jay Shah) की जल्द इस पद से छुट्टी होने वाली है। दरअसल हाल ही में उनका प्रोमोशन हुआ है। वह आईसीसी इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के चेयरमैन नियुक्त किए गए हैं। 1 दिसंबर, 2024 से जय शाह अपना नया कार्यभार संभालेंगे।

वहीं दूसरी तरफ जहां तक बीसीसीआई सेक्रेटरी के पोस्ट की बात रही तो दिवंगत बीजेपी नेता अरुण जेटली के बेटे रोहन जेटली को ये नई भूमिका सौंपी जाने वाली है। उनके आते ही टीम इंडिया में दिल्ली के एक होनहार क्रिकेटर की एंट्री होने वाली है। आइए विस्तार से इस आर्टिकल में जान लेते हैं आखिर हम किस प्लेयर की बात कर रहे हैं।

Advertisment
Advertisment

इस युवा खिलाड़ी की जल्द टीम में होगी एंट्री

Mayank Yadav

दरअसल हम जिस युवा क्रिकेटर की बात कर रहे है, वो और कोई नहीं बल्कि रफ्तार के सौदागर और बल्लेबाजों के लिए खौफ के दूसरे नाम मयंक यादव (Mayank Yadav) हैं। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने आईपीएल 2024 (IPL 2024) के दौरान रातोंरात सनसनी मचा दी थी।

दरअसल लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से खेलते हुए दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मैच के दौरान 156.6 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंद फेंक नया कीर्तिमान स्ठापित किया था। हालांकि ये 22 वर्षीय खिलाड़ी चोट के चलते पूरा टूर्नामेंट नहीं खेल सके थे।

आईपीएल 2024 में ऐसा रहा था प्रदर्शन

मयंक यादव (Mayank Yadav) ने इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें संस्करण के दौरान अपना डेब्यू किया था। लखनऊ सुपर जायंट्स ने 20 लाख के उनके बेस प्राइस पर उन्हें खरीदा था। हालांकि पहले सीजन में वो केवल 4 ही मुकाबले खेल सके थे। इसमें तेज गेंदबाज ने 12.14 की औसत, व 10.43 के स्ट्राइक रेट से कुल 7 विकेट हासिल किए थे। इस दौरान मयंक ने केवल 6.99 की इकोनॉमी से रन दिए थे।

Advertisment
Advertisment

इस सीरीज में मिल सकता है मौका

टीम इंडिया अगले महीने बांग्लादेश के साथ दो टेस्ट व तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलने उतरेगी। बता दें कि 19 सितंबर से इस श्रृंखला का आगाज होने वाला है। पहले टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। वहीं इसके बाद दोनों टीमें टी20 श्रृंखला में आमने-सामने होगी। बता दें कि सीमित ओवरों की सीरीज में मयंक यादव (Mayank Yadav) को भारत के 15 सदस्यीय स्क्वॉड में शामिल किया जा सकता है।

 

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 और ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया घोषित! दोनों फॉर्मेट के लिए इन 15-15 खिलाड़ियों को मौका