भारतीय टीम के दिग्गज हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) पिछले कुछ समय से टीम के लिए अहम खिलाड़ी बने हुए हैं. टीम इंडिया में पिछले कुछ सालों से कोई बड़ा ऑलराउंडर नहीं आया है और इसी वजह से हार्दिक लगातार टीम में बने रहते हैं. हालाँकि, अब एक ऐसा खिलाड़ी टीम में आया है, जो पांड्या की भारतीय टीम से छुट्टी कर सकता है.
हार्दिक टीम इंडिया के लिए बहुत ही अहम हैं लेकिन कई मौकों पर वो चोटिल हो जाते हैं और इसका खामियाजा टीम को भुगतना पड़ता है. ऐसे में भारत के पास अब एक ऐसा तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर नहीं आया था, जो हार्दिक को टक्कर दे सके लेकिन अब ऐसे प्लेयर के एंट्री हुई है, जो पांड्या की टीम से छुट्टी कर सकता है.
वेंकटेश अय्यर कर सकते हैं हार्दिक पांड्या की टीम से छुट्टी
दरअसल, वेंकटेश अय्यर ने इंडियन प्रीमियर लीग IPL 2024 में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया था. उन्होंने लगातार घरेलू क्रिकेट में भी बल्ले और गेंद से धमाल मचाया है. ऐसे में वो जल्द ही भारत के लिए अहम खिलाड़ी बन सकते हैं और पांड्या की जगह ले सकते हैं. अय्यर ने भले ही आईपीएल 2024 में गेंदबाजी नहीं की है लेकिन वो गेंदबाजी करने की काबिलियत रखते हैं. ऐसे में दाएँ हाथ का ये खिलाड़ी अपने प्रदर्शन के दम पर पांड्या को बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं.
इस खिलाड़ी ने भारत के लिए भी मैच खेले हैं और उसमें भी अच्छा प्रदर्शन किया है. उन्होंने 9 टी-20 मैचों में 33.25 की औसत और 162.19 की प्रभावशाली स्ट्राइक रेट के साथ 133 रन बनाये हैं और इस दौरान 5 विकेट भी हासिल किए हैं और इकोनोमी भी 8 की रही है.
घरेलू क्रिकेट में वेंकटेश का शानदार प्रदर्शन
घरेलू क्रिकेट में भी इस खिलाड़ी का रिकॉर्ड शानदार रहा है और उन्होंने अब तक अपने करियर में कुल 20 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं 37.73 की औसत से 1132 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और 10 अर्धशतक निकले हैं. इसके अलावा 15 विकेट भी उनके नाम पर दर्ज हैं. लिस्ट ए क्रिकेट की बात करें तो ये खिलाड़ी इस फॉर्मेट में भी कारगर साबित हुआ है.
लिस्ट ए क्रिकेट में उन्होंने 43 मैचों में 44.18 की औसत से 1458 रन बनाए हैं और इस दौरान 5 अर्धशतक के साथ-साथ 4 शतक भी लगाए हैं. गेंदबाजी के दौरान 23 विकेट भी झटके हैं. ऐसे में अगर उन्हें टीम इंडिया में मौका दिया जाता है, हार्दिक की कमी को पूरी कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: सीधे इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबला खेलेंगे संजू सैमसन, इस खिलाड़ी को करेंगे प्लेइंग इलेवन में रिप्लेस