Jasprit Bumrah

Jasprit Bumrah: टीम इंडिया का गेंदबाजी आक्रमण पिछले कुछ सालों से काफी मजबूत हो गया है। इसका काफी हद तक श्रेय जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को जाता है। गुजरात के इस पेसर ने अपनी खतरनाक गेंदबाजी की बदौलत भारतीय टीम को अकेले दम पर न जाने कितने मुकाबले जिताए हैं।

वह टीम में होते हैं तो विपक्षी टीम पहले से ही दहशत में होती है। आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 हो या टी20 विश्व कप 2024, इन दोनों टूर्नामेंट में बुमराह का योगदान काफी अहम रहा है। हालांकि जसप्रीत बुमराह के भारतीय टीम में रहने से कई सारे प्रतिभाशाली गेंदबाजों के लिए रास्ते बंद हो गए। सूची में तमिलनाडु के एक होनहार खिलाड़ी का भी नाम शामिल है, जो 3 साल से टीम से बाहर चल रहे हैं।

Advertisment
Advertisment

Jasprit Bumrah के चलते इस खिलाड़ी का करियर बर्बाद!

T Natarajan

दरअसल हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं, उनका नाम टी नटराजन (T Natarajan) है। दाएं हाथ के मध्यम तेज गति के गेंदबाज ने साल 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना डेब्यू किया था। हालांकि एक साल बाद ही ये 33 वर्षीय क्रिकेटर टीम इंडिया (Team India) से बाहर हो गए।

भारत की तरफ से वह केवल एक टेस्ट, 2 वनडे व 4 टी20 ही खेल सके। उन्हें विराट कोहली-रवि शास्त्री के कार्यकाल के समय में अपने देश की ओर से खेलने का मौका मिला था। इसके बाद टी नटराजन को अन्य किसी भी कप्तान ने नहीं आजमाया। बता दें कि उनके नाम टेस्ट और वनडे में 3-3 विकेट व टी20 में 7 विकेट दर्ज है। टीम से बाहर होने के बाद भी उन्होंने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करना जारी रखा।

पिछले 3 आईपीएल सीजन में ऐसा रहा है उनका प्रदर्शन

टी नटराजन (T Natarajan) का पिछला तीन आईपीएल सीजन काफी शानदार गुजरा है। सबसे पहले आईपीएल 2022 की बात कर लेते हैं। सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए 33 वर्षीय खिलाड़ी ने इस सीजन 22.56 की औसत से कुल 18 विकेट हासिल किए थे। आईपीएल 2023 में उनकी परफॉर्मेंस में हल्की सी गिरावट देखने को मिली थी।

Advertisment
Advertisment

जहां नटराजन 12 मैचों में केवल 10 विकेट ही चटका सके। हालांकि आईपीएल 2024 में एक बार फिर उन्होंने दिखा दिया कि वह अपनी टीम के लिए कितने उपयोगी गेंदबाज हैं। पिछले सीजन में दाएं हाथ के पेसर ने 14 मैचों में 19 विकेट अपने नाम किए। हालांकि इसके बावजूद चयनकर्ताओं ने उन्हें नजरअंदाज कर दिया। फिलहाल वह टीम में वापसी की राहें तलाश रहे हैं।

 

यह भी पढ़ें: ‘उन दोनों के बिना नहीं जीत सकते….; दिनेश कार्तिक ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कोच गंभीर को इन 2 खिलाड़ियों को शामिल करने की दी सलाह