Batsman

Batsman: क्रिकेट के मैदान पर हर दिन कोई न कोई नए कारनामे होते रहते हैं। इनमें से कुछ सोशल मीडिया पर चर्चाएं बटोरने में सफल हो जाते हैं, वहीं कुछ वाकयों पर किसी का ध्यान नहीं जाता। आज ऐसे ही एक ऐतिहासिक पारी के बारे में हम आपको बताने वाले हैं, जिसके बारे में अधिक बात नहीं की गई।

ये शानदार इनिंग इंग्लैंड में खेले जाने वाले डोमेस्टिक क्रिकेट के दौरान आई थी। एक बल्लेबाज (Batsman) ने 160 गेंदों पर 268 रनों की बेहतरीन पारी खेल अद्भुत कारनामा कर दिया था। आइए विस्तार से आगे जान लेते हैं आखिर किस प्लेयर ने यह पारी खेली थी।

जब इंग्लैंड के Batsman ने ठोके 268 रन

Ali Brown 268 runs scorecard

दरअसल हम जिस बल्लेबाज की बात कर रहे हैं, उनका नाम अली ब्राउन (Ali Brown) है। इंग्लैंड के इस पूर्व क्रिकेटर ने साल 2002 में सरे की तरफ से खेलते हुए ग्लेमॉर्गन के खिलाफ 268 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी। उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान 30 चौके और 12 छक्के लगाए थे। इसके अलावा अली ने 160 गेंदों की अपनी पारी के लिए 199 मिनट क्रीज पर बिताए थे।

साथ ही दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 167.50 के स्ट्राइक रेट से रन ठोके थे। उन्होंने ओडीआई क्रिकेट को टी20 बनाते हुए धुआंधार अंदाज में बैटिंग की। इस पारी की बदौलत सरे ने 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 438 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में ग्लेमॉर्गन की टीम एक गेंद पहले 429 रन बनाकर मुकाबला 9 रनों से गंवा दिया। यह मैच अली ब्राउन की पारी की वजह से इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया।

इंग्लैंड की तरफ से 16 मैच खेलने वाले खिलाड़ी

अली ब्राउन (Ali Brown) के क्रिकेट करियर पर नजर डालें तो उन्होंने साल 1996 में इंग्लैंड की ओर से इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था। हालांकि वह अपने देश के लिए केवल 16 मुकाबले ही खेल सके। इसमें उनके नाम 354 रन दर्ज है। उन्होंने इंग्लैंड के लिए एक शतक और अर्धशतक लगाया है।

भले ही उनका अंतरराष्ट्रीय करियर ज्यादा लंबा न रहा हो, मगर उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में रनों का अंबार खड़ा कर दिया। ब्राउन ने 285 प्रथम श्रेणी मुकाबलों में 16898 रन बनाए हैं। उनके नाम 47 शतक और 75 अर्धशतक शामिल है।

 

यह भी पढ़ें: न्यूजीलैंड टेस्ट के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान! यही 16 खिलाड़ी बॉर्डर-गावस्कर TEST सीरीज में भी करेंगे शिरकत