Rohit Sharma

Rohit Sharma: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए टीम के अंतिम सुपर 8 मुक़ाबले में 41 गेंदों पर 92 रनों की पारी खेली थी.

इस पारी के दौरान रोहित शर्मा ने मैदान पर 8 छक्के लगाए थे. यह छक्के इतने लंबे थे कि इन छक्कों और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की बैटिंग स्टाइल से इम्प्रेस होकर इस शादीशुदा महिला क्रिकेटर ने सोशल मीडिया पर एक ऐसा बयान दिया. जिसमें महिला क्रिकेटर रोहित शर्मा की बैटिंग से प्यार हो जाने की बात करते हुए दिखाई दी.

Advertisment
Advertisment

स्टार्क की पत्नी एलिसा हीली ने रोहित शर्मा को लेकर दिया बड़ा बयान

Rohit Sharma

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क (Mitchel Starc) की पत्नी एलिसा हीली (Alyssa Healy) ने टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पर ऑस्ट्रेलिया के एक यूट्यूब चैनल LiSTNR स्पोर्ट पर बात करते हुए कहा कि

“मुझे रोहित शर्मा को बल्लेबाजी करते देखना पसंद है, वह वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे साफ-सुथरे स्ट्राइकरों में से एक हैं, एक बार जब वह चल जाते हैं, तो उन्हें रोकना वाकई मुश्किल होता है. शॉर्ट बॉल के इतने महान खिलाड़ी, उन्होंने भारत को अविश्वसनीय शुरुआत प्रदान की”

Advertisment
Advertisment

दिग्गज महिला क्रिकेटर में शामिल है एलिसा हीली का नाम

मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) की पत्नी एलिसा हीली (Alyssa Healy) ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज़ का रोल निभाती है. विकेटकीपर बल्लेबाज़ के तौर पर एलिसा हीली टीम के लिए पारी की शुरुआत करती है. एलिसा हीली की बात करें तो भारत में होने वाले वूमेन प्रीमियर लीग (WPL) में एलिसा हीली यूपी वारियर्स टीम की कप्तानी करते हुए भी नज़र आती है.

रोहित शर्मा ने मिचेल स्टार्क के खिलाफ ही जड़े थे 29 रन

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए सुपर 8 मुक़ाबले में टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा ने 92 रनों की पारी खेली थी.

इसी मुक़ाबले में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने एलिसा हीली (Alyssa Healy) के पति मिचेल स्टार्क के एक ही ओवर में 29 रन ठोक दिए थे. टीम इंडिया की पारी के तीसरे ओवर में कप्तान रोहित शर्मा ने मिचेल स्टार्क के गेंदों पर 4 छक्के और 1 चौके की मदद से 29 रन हासिल किए.

यह भी पढ़े: श्रीलंका वनडे सीरीज शेड्यूल आते ही 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान, श्रेयस अय्यर बने कप्तान, तो राहुल-शमी-ईशान की वापसी