This fielder took a strange catch without hands, such a unique miracle happened for the first time in cricket.

क्रिकेट (Cricket) के मैदान पर हमें अक्सर बेहतरीन कैच देखने को मिलते है. कुछ कैच हमे सालों तक याद रह जाते है. वही कुछ इतने अजीबोगरीब तरीके से पकड़े जाते है जिसे देखकर काफी हैरानी होती है. अभी हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक ऐसे ही एक कैच की विडिओ काफी वायरल हो रहा है जिसे देखकर लोगो को यह हैरानी हो रही है कि इस खिलाड़ी ने गेंद को कैसे पकड़ लिया है? वही कुछ लोग यह भी कहते हुए नज़र आ रहे है कि उन्होंने ऐसा नायाब कैच अपने जीवन में आज तक नहीं देखा है.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है यह अजीब कैच

अभी हाल ही में क्रिकेट के मैदान पर हमे एक अजीब कैच देखने को मिला. रिपोर्ट्स के अनुसार यह वायरल कैच यूरोपियन क्रिकेट लीग (European Cricket League) के मैच के दौरान लिया गया है. फ़ोटोज़ में आप देख सकते है कि गेंदबाज़ ने गेंद कराई, जवाब में बल्लेबाज़ ने तेजी से बल्ला घुमाया लेकिन गेंद बैट का किनारा लेकर विकेटकीपर के हेलमेट में दिए गए गैप में जाकर फस गई. क्रिकेट के मैदान पर यह पहली ही दफ़ा होगा जब कोई कैच बिना हाथ का इस्तेमाल किए पूरा हुआ होगा.

Advertisment
Advertisment

क्रिकेट के नियम के अनुसार बल्लेबाज़ दिए गए आउट

क्रिकेट के नियम के अनुसार अगर कोई गेंद बल्ले से लगकर मैदान को छूने से पहले विकेटकीपर या किसी फील्डर के हेलमेट में जाकर फस जाए तो वो आउट ही माना जाता है. हमने कई बार यह दृश्य देखा है जब गेंदबाज़ बाउंसर फेकता है तो उसके जवाब में बल्लेबाज़ जब पुल शॉट खेलता है तो काफी बार गेंद बल्लेबाज़ के हेलमेट में जाकर फस जाती जाती है लेकिन जैसा इस वीडियो में दिख रहा है कि गेंद बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर के हेलमेट में फस गई है ऐसा क्रिकेट के मैदान पर कभी देखा नहीं गया है.

धोनी से भी ज्यादा फुर्तीला है विकेटकीपर

आज के क्रिकेटिंग दौर के बेस्ट विकेटकीपर की बात करे तो महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) उस लिस्ट में टॉप पर आते है. धोनी ने क्रिकेट के मैदान पर विकेटकीपिंग के दौरान ऐसे-ऐसे कैच पकडे है जिसे पकड़ना नामुमकिन दिखाई देता था लेकिन इस वायरल वीडियो में दिखाया गया विकेटकीपर धोनी से भी ज्यादा फुर्तीले दिखाई देते है उन्होंने बल्लेबाज़ी के बैट के किनारे पर लगी गेंद को पकड़ने के लिए केवल अपने हेलमेट का प्रयोग किया। जिसके बाद सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर फैन्स यह कहते हुए नज़र आ रहे है कि इस विकेटकीपर ने तो फुर्तीलेपन में महेंद्र सिंह धोनी को भी पीछे छोड़ दिया है.

Also Read: इरफ़ान पठान ने बताया, किन 2 पाकिस्तानी बल्लेबाजों के सामने गेंदबाजी करने से थे डरते

Advertisment
Advertisment