Team India: भारतीय क्रिकेट टीम में निरंतर खिलाड़ियों का आना-जाना लगा रहता है। कुछ खिलाड़ी हालांकि टीम इंडिया (Team India) के अंदर स्थायी रूप से अपनी जगह बनाने में कामयाब हो जाते हैं। उन्हें खराब प्रदर्शन के बावजूद बोर्ड और चयनकर्ता उन्हें टीम से बाहर नहीं करते हैं।
ऐसे ही एक खिलाड़ी की आज हम इस आर्टिकल में बात करने वाले हैं, जो टीम के लिए नासूर बन गए हैं। दरअसल वह टीम के लिए न ही अच्छा प्रदर्शन कर पाते हैं, न ही वह अपनी जगह खाली कर रहे हैं। आइए विस्तार से उनके बारे में जान लेते हैं।
Team India के लिए नासूर बन गए हैं ये खिलाड़ी
दरअसल हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं, वो और कोई नहीं बल्कि भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) हैं। इस खिलाड़ी को पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया के तमाम प्लैटफॉर्म पर प्रशंसकों की आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है। आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में उनके द्वारा खेली गई धीमी पारी के चलते 32 वर्षीय खिलाड़ी को भारत की हार का सबसे बड़ा जिम्मेदार बताया जाता है।
इसके बाद से दाएं हाथ के बल्लेबाज का करियर औंधे मुंह गिर पड़ा है। दरअसल फॉर्मैट चाहे कोई भी हो, केएल राहुल (KL Rahul) का बल्ला रन बनाने में बुरी तरह नाकाम रहा है। हालांकि ताज्जुब की बात ये है कि इसके बावजूद उन्हें टीम से बाहर नहीं किया जाता है। आखिरी बार वह श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में नजर आए थे।
बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में होंगे ड्रॉप!
श्रीलंका के खिलाफ खेली गई तीन वनडे मैचों की सीरीज में केएल राहुल (KL Rahul) को पहले दो मुकाबलों में अंतिम-11 में जगह दी गई थी। पहले एकदिवसीय में जहां वह 31 रन ही बना सके, दूसरे वनडे में तो ये खिलाड़ी खाता भी खोल पाने में नाकाम रहे थे। इसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा।
दरअसल हेड कोच गौतम गंभीर ने तीसरे वनडे से इस खिलाड़ी को ड्रॉप कर दिया। उनके स्थान पर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को जगह दी गई थी। ऐसे में बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट व तीन टी20 मैचों की आगामी सीरीज में केएल के खेलने की संभावना काफी कम है।
यह भी पढ़ें: बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन का ऐलान! अभिषेक-जायसवाल करेंगे ओपनिंग, ईशान किशन विकेटकीपर