जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah): वर्ल्ड कप 2023 अब तक कुल 38 मुकाबले खेले जा चुके हैं और अब वर्ल्ड कप अपने समाप्ति के तरफ बढ़ रहा है. इस साल वर्ल्ड कप में सबसे अच्छा प्रदर्शन भारत ने किया है. भारत ने अब तक कुल 8 मुकाबले खेले हैं और सभी में जीत हासिल किया है.
भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी भी इस साल वर्ल्ड कप 2023 में काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन मैन ऑफ द टूर्नामेंट की रेस में भारत के खिलाड़ियों को एक विदेशी खिलाड़ी ने पछाड़ दिया है. इस खिलाड़ी के शानदार प्रदर्शन को देखकर लगता है कि वर्ल्ड कप 2023 में मैन ऑफ द टूर्नामेंट के अवार्ड पर इसी खिलाड़ी का नाम लिखा हुआ है.
क्विंटन डी कॉक को मिल सकता है ‘मैन ऑफ द टूर्नामेंट’
वर्ल्ड कप 2023 में सबसे अच्छा प्रदर्शन साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) ने किया है. उन्होंने इस साल कुल 8 मुकाबले खेले हैं और टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में पहले नंबर पर मौजूद हैं.
क्विंटन डी कॉक ने वर्ल्ड कप 2023 में 8 मुकाबले खेल लिए हैं जिसमें 68 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 550 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 111 का रहा है. इतना ही नहीं वर्ल्ड कप 2023 में क्विंटन डी कॉक ने सबसे ज्याद चौके-छक्के भी लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है. उन्होंने अपने द्वारा खेले गए 8 मुकाबलों में 55 चौके और 18 छक्के लगाए हैं.
जड़े चुके हैं 4 शतक
क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) वर्ल्ड कप 2023 में एक शानदार फॉर्म के साथ खेलने हुए नज़र आ रहे हैं. इस साल वर्ल्ड कप में उन्होंने अब तक 8 मुकाबले खेले हैं और 4 शतक लगा दिए हैं. क्विंटन डी कॉक ने वर्ल्ड कप 2023 का अपना पहला शतक श्रीलंका के खिलाफ अपने पहले ही मैच में लगा दिया था.
इसके बाद उन्होंने अपना दूसरा शतक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने दूसरे मैच में लगाया था. इसके बाद क्विंटन डी कॉक ने बांग्लादेश के खिलाफ 174 रन की शानदार पारी खेल अपना तीसरा शतक बना लिया था.
वहीं क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना चौथा शतक बनाकर वर्ल्ड कप 2023 में अपने नाम एक नया रिकॉर्ड दर्ज करा लिया है. क्विंटन डी कॉक के शानदार प्रदर्शन को देखकर लगता है को वो वर्ल्ड कप 2023 का ‘मैन ऑफ द टूर्नामेंट’ का खिताब हासिल करके ही मानेंगे.
यह भी पढ़ें-नीदरलैंड को प्लेट पर रखकर जीत दे रहे रोहित शर्मा, कोहली-बुमराह सहित 4 दिग्गज बाहर, इन खिलाड़ियों की एंट्री