क्रिकेट इतिहास में ऐसी कई घटनाएं हुई हैं, जिसने मीडिया में काफी सनसनी मचाई। मैदान पर मैच फिक्सिंग व स्पॉट फिक्सिंग जैसी घटनाओं ने कई बार जेंटलमैन गेम कहे जाने वाले इस खेल पर बदनामी के दाग लगाए हैं। साथ ही कई क्रिकेटरों (Cricketer) की निजी जिंदगी में कुछ ऐसे वाकये हुए, जिसने समूचे क्रिकेट जगत में उनकी बेइज्जति करवा दी। आज हम आपको ऐसे ही एक क्रिकेटर की दास्तां बताने वाले हैं, जिसकी वाइफ उनके पीठ पीछे चुपके-चुपके उनके साथ बेवफाई करती थी।
इस Cricketer की वाइफ निकली बेवफा

रिश्तों के टूटने की कई वजहें होती हैं। कई बार किसी की बेवफाई हंसते-खेलते रिश्ते में जहर घोलने का काम करती है। ऐसे में क्रिकेट इतिहास में कई क्रिकेटर (Cricketer) को इससे गुजरना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया के घातक तेज गेंदबाज ब्रेट ली का भी नाम इसमें शामिल है। उनकी वाइफ ने उनके साथ बहुत बड़ा धोखा किया। वह इस खिलाड़ी के पीठ पीछे गैर मर्द के साथ संबंध रख रही थी। यही कारण बना कि ली को उनसे तलाक लेना पड़ा। इसके बाद उस महिला ने अपने प्रेमी और एक रग्बी प्लेयर के साथ दूसरी शादी कर ली।
विदेशी दौरे पर जाने से करती थी मना
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ब्रेट ली (Brett Lee) क्रिकेट के साथ-साथ अपनी निजी जिंदगी की वजह से भी काफी चर्चाओं में रहे। उनकी वाइफ ने उनके साथ शादी के संबंध में रहते किसी और के साथ संबंध जोड़े। इतना ही नहीं, वह महिला इसके चलते इस दिग्गज क्रिकेटर (Cricketer) के साथ विदेशी दौरे पर जाने से भी मना करती थी। ऐसा कई बार होने के बाद ली को शक हो गया। बाद में जब इस घटना का भांडाफोड़ हुआ तब असलियत का खुलासा हो गया। सच सामने आते ही ऑस्ट्रेलिया प्लेयर ने तलाक लेने में कोई देर नहीं की।
शानदार रहा इस Cricketer का करियर
दुनिया के सबसे घातक तेज गेंदबाजों की अगर बात होगी, तो उसमें ब्रेट ली (Brett Lee) का भी नाम शामिल होगा। उनकी तेज गति की गेंदों के साथ सटीक लाइन लेंथ किसी भी बल्लेबाज के लिए बुरा सपना साबित होता था। इस क्रिकेटर (Cricketer) ने ऑस्ट्रेलिया की ओर से 76 टेस्ट, 221 वनडे और 25 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। इनमें ली ने क्रमश: 310, 380 और 28 विकेट चटकाए हैं।
यह भी पढ़ें: शुभमन गिल बने कप्तान, ईशान-अय्यर की हुई वापसी, जिम्बाब्वे के खिलाड़ी 15 सदस्यीय टीम इंडिया घोषित