IPL: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के अगले सीजन के लिए 19 दिसंबर को दुबई में नीलामी रखी गई थी। इस बार नीलामी में आईपीएल के इतिहास की सबसे बड़ी बोली लगी और ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchel Starc) को 2 बार की चैंपियन टीम कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) टीम ने 24.75 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया।
जबकि दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) रहे और उन्हें हैदराबाद की टीम ने 20.75 करोड़ रुपए देकर अपनी टीम में शामिल की। वहीं, आईपीएल 2024 के मिनी ऑक्शन के तुरंत बाद एक बड़ी खबर आ रही है और अगले सीजन के लिए एक फ्रेंचाइजी को बैन कर दिया गया है।
इस फ्रेंचाइजी को किया गया निलबिंत
बता दें कि, हम बात कर रहे हैं कैरिबियन प्रीमियर लीग 2024 (CPL 2024) की। सीपीएल 2024 से एक बड़ी खबर सामने आ रही है और जमैका तल्लावाह (Jamaica Tallawahs) की टीम को निलबिंत कर दिया गया है। इस बात को लेकर स्पोकपरसन ने कहा कि,
“एंटीगुआ और बारबुडा में स्थित सीपीएल फ्रैंचाइज़ी से हम बहुत आसानी से और रूढ़िवादी रूप से प्रति वर्ष लगभग 6 मिलियन अमेरिकी डॉलर उत्पन्न करने की उम्मीद कर सकते हैं। सीपीएल जमैका में एक टीम रखने के लिए प्रतिबद्ध है, लेकिन यह जल्द से जल्द 2025 में होगा। 2024 में, एंटीगुआ और बारबुडा, बारबाडोस, गुयाना, सेंट किट्स और नेविस, सेंट लूसिया और त्रिनिदाद और टोबैगो अब इस टूर्नामेंट का हिस्सा रहेंगे।”
सीपीएल 2022 में रही थी चैंपियन
बता दें कि, सीपीएल 2022 में वेस्टइंडीज टीम के टी20 कप्तान रोवमन पॉवेल की कप्तानी में जमैका तल्लावाह चैंपियन बनी थी। लेकिन अब यह बेहतरीन टीम सीपीएल 2024 में खेलते हुए नजर आएगी। बता दें कि, जमैका तल्लावाह के मालिकों ने इस टूर्नामेंट में हटने का फैसला खुद लिया है। जिसके चलते अब सीपीएल 2024 में एंटीगुआ और बारबुडा, बारबाडोस, गुयाना, सेंट किट्स और नेविस, सेंट लूसिया और त्रिनिदाद और टोबैगो कुल 6 टीमें खेलती हुए नजर आएंगी।
16 अगस्त से होगा टूर्नामेंट
कैरिबियन प्रीमियर लीग 2024 (CPL 2024) की शुरुआत 16 अगस्त 2024 से हो सकता है। जबकि फाइनल मुकाबला 25 सितम्बर को हो सकता है। सीपीएल 2024 कुल 6 मैदानों में खेला जाना है। जिसमें डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम,वार्नर पार्क स्पोर्टिंग कॉम्प्लेक्स, बैसेटेरे, सेंट किट्स और नेविस, केंसिंग्टन ओवल, ब्रिजटाउन, बारबाडोस, क्वींस पार्क ओवल, पोर्ट ऑफ स्पेन, त्रिनिदाद और टोबैगो, ब्रायन लारा स्टेडियम, तारौबा, त्रिनिदाद और टोबैगो और प्रोविडेंस स्टेडियम या गुयाना नेशनल स्टेडियम, जॉर्जटाउन, गुयाना स्टेडियम का नाम शामिल है।