Sri Lanka

Sri Lanka: भारत और श्रीलंका जल्द तीन टी20 व तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलने उतरेगी। श्रीलंकाई टीम इस दौरे की मेजबानी करेगी। पहला टी20 मुकाबला 27 जुलाई को खेला जाएगा। पल्लेकेले में यह मैच आयोजित किया जाएगा। पहली भिड़ंत के लिए दोनों टीमें पूरी तरह से तैयार हैं।

हालांकि श्रीलंका (Sri Lanka) दौरे से पहले ही टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। दरअसल क्रिकेट जगत के एक मशहूर क्रिकेटर का अकस्मात निधन हो गया है। इस खबर ने फैंस के बीच शोक की लहर पैदा कर दी है। आइए विस्तार से इस आर्टिकल में जान लेते हैं आखिर हम किस दिग्गज की बात कर रहे हैं।

Advertisment
Advertisment

भारत-Sri Lanka सीरीज से पूर्व इस दिग्गज की मौत

Ken Palmer

उधर टीम इंडिया श्रीलंका (Sri Lanka) दौरे को लेकर तैयारियों में व्यस्त थी और इधर एक दिग्गज क्रिकेटर ने दम तोड़ दिया। दरअसल जिस भूतपूर्व क्रिकेटर की मृत्यु हुई है, वो और कोई नहीं बल्कि इंग्लैंड के केन पाल्मर हैं। 23 जुलाई को उन्होंने अपनी अंतिम सांसें ली।

बता दें कि वह 83 साल के थे। पाल्मर (Ken Palmer) लंबे समय से गंभीर बीमारी से ग्रसित थे। मुसग्रोव पार्क अस्पताल में उनका देहांत हुआ। उन्होंने अपने करियर के दौरान समरसेट की टीम का प्रतनिधित्व किया था। यही वजह है कि उनके मरणोपरांत, इंग्लैंड की इस क्लब ने श्रद्धांजलि देने हेतु अपना झंडा आधा झुका दिया। आइए जरा इस दिग्गज क्रिकेटर के करियर पर नजर डाल लेते हैं।

यहां देखें पोस्ट:

Advertisment
Advertisment

क्रिकेट के बाद अंपायरिंग में दिया अपना योगदान

22 अप्रैल, 1937 को विनचेस्टर में जन्मे केन पाल्मर (Ken Palmer) ने इंग्लैंड की ओर से एक ही इंटरनेशनल मैच खेला। यह मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला जाने वाला एक टेस्ट मैच था, जो 1965 में खेला गया था। इसके अलावा 314 फर्स्ट क्लास मैचों में दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 7771 रन बनाने के अलावा 866 विकेट भी हासिल किए।

क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद इंग्लिश दिग्गज ने अंपायरिंग में अपना योगदान दिया। बता दें कि वह 22 टेस्ट और 23 एकदिवसीय मैचों में अंपायरिंग कर चुके हैं। क्रिकेट में सेवा कि लिए 2003 में वह MBE अवॉर्ड से भी सम्मानित किए गए।

 

यह भी पढ़ें: अर्जुन तेंदुलकर का सपना साकार, तो ईशान किशन की भी वापसी, बांग्लादेश टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान!