This happened for the first time in 145 years of cricket history, Angelo Mathews was given time out.

एंजोलो मैथ्यूज (Angelo Mathews): वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का 38वां मुकाबला बांग्लादेश और श्रीलंका (BAN vs SL) के बीच खेला जा रहा है। दिल्ली के मैदान पर खेले जा रहे इस मुकाबले में बांग्लादेश टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम के सलामी बल्लेबाज कुशल परेरा पहले ओवर में ही पवेलियन लौट गए।

वहीं, इस मुकाबले में एक ऐसा वाक्या भी हुआ है जो कि अब तक क्रिकेट के इतिहास में कभी नहीं हुआ था। बता दें कि, इस मुकाबले में श्रीलंका टीम के बल्लेबाज एंजोलो मैथ्यूज (Angelo Mathews) को टाइम आउट करार दिया गया।

Advertisment
Advertisment

एंजोलो मैथ्यूज हुए टाइम आउट

145 साल के क्रिकेट इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा, एंजोलो मैथ्यूज को दिया गया टाइम आउट 1

दिल्ली के मैदान पर खेले जा रहे हैं बांग्लादेश और श्रीलंका के मुकाबले में हमें क्रिकेट के 145 साल के इतिहास में कुछ ऐसा देखने को मिला जो कि अब तक कभी नहीं हुआ था। बता दें कि, 25वें ओवर की दूसरी गेंद पर श्रीलंकाई बल्लेबाज समरविक्रमा 41 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद बल्लेबाजी के लिए एंजोलो मैथ्यूज को आना था। लेकिन उन्हें 3 मिनट से ज्यादा क्रीज पर आने पर लग गया। जिसके बाद बांग्लादेश ने अपील की और अंपायर ने उन्हें आउट करार दिया।

पहली बार हुआ ऐसा

क्रिकेट खेल 145 सालों से खेला जा रहा है लेकिन अब तक ऐसा मामला हमें कभी नहीं देखने को मिला था। लेकिन बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे दिल्ली के मैदान पर इस मुकाबले में बांग्लादेश ने बड़ी चालाकी से एंजोलो मैथ्यूज को आउट करवाया। बता दें कि, आईसीसी नियम के हिसाब से विकेट गिरने के बाद नए बल्लेबाज को 3 मिनट के अंदर तक क्रीज पर पहुंचना होता है। लेकिन एंजेलो मैथ्यूज ऐसा नहीं कर पाए इसके बाद बांग्लादेश ने अपील की और अंपायर को आउट करार देना पड़ा। हालांकि, अगर बांग्लादेश इस अपील को वापस लेती है तो एंजोलो मैथ्यूज आउट होने से बच जाते हैं लेकिन बांग्लादेश ने ऐसा नहीं किया।

श्रीलंका के गिरे 5 विकेट

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम इस समय काफी मुश्किल हालत में है। खबर लिखे जाने तक श्रीलंका टीम 28 ओवर में 152 रन बनाकर खेल रही है। जबकि टीम के पांच विकेट गिर चुके हैं। मैदान पर चरित असलंका 42 रन बनाकर खेल रहे हैं। जबकि धनंजय डी सिल्वा 4 रन बनाकर नाबाद है।

Advertisment
Advertisment

Also Read: मैच रिपोर्ट: कोलकाता में घुटने के बल गिरी अफ्रीका, कोहली नहीं रोहित के इन 4 साहसी फैसलों के चलते 243 रनों से जीता भारत