भारतीय बल्लेबाज : टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच में 25 जनवरी से 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है. इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट मैच में अब तक 2 मुक़ाबले खेले जा चूके है और 2 मुक़ाबलों के अंत के बाद टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी पर मौजूद है. आपकी जानकारी के लिए बता दे कि टीम इंडिया के मौजूदा स्क्वाड में एक ऐसा भारतीय खिलाड़ी शामिल है जो टीम इंडिया के लिए 10 मैचों में लगातार फ्लॉप होता है और उसके बाद जैसे ही उस खिलाड़ी के टीम इंडिया में जगह संकट में आ जाती है तो वो भारतीय खिलाड़ी शतक ठोंककर टीम इंडिया में अपनी जगह अगले 10 मुक़ाबलों के लिए पक्की कर लेता है.
विशाखापत्तनम टेस्ट मैच से पहले पूरी तरह फ्लॉप थे शुभमन गिल
टीम इंडिया (Team India) के लिए साल 2023 में सबसे अधिक रन बनाकर बीसीसीआई के द्वारा प्लेयर ऑफ़ द ईयर का अवॉर्ड हासिल करने वाले युवा स्टार बल्लेबाज़ शुभमन गिल बीते कुछ महीने से अपने ख़राब प्रदर्शन से काफी परेशानी में चल रहे थे.
वर्ल्ड कप 2023 के बाद से शुभमन गिल (Shubman Gill) का बल्ला पूरी तरह से शांत था और 2 फ़रवरी से शुरू हुए विशाखापत्तनम टेस्ट मैच से पहले क्रिकेट समर्थक उन्हें टीम इंडिया से निकालने की बात कर रहे थे लेकिन विशाखापत्तनम टेस्ट मैच की दूसरी पारी में शुभमन गिल ने भारत के लिए 104 रनों की मैच विनिंग पारी खेलकर टीम इंडिया में अपनी जगह सिक्योर कर ली. शुभमन गिल (Shubman Gill) द्वारा किए गए इस कारनामे के बाद लोग सोशल मीडिया पर शुभमन गिल को काफी ट्रोल भी करते हुए नज़र आ रहे है.
वर्ल्ड कप 2023 के बाद से फ्लॉप रहे थे शुभमन गिल
वर्ल्ड कप 2023 के बाद से शुभमन गिल (Shubman Gill) ने टीम इंडिया के लिए खेले पीछे 4 टेस्ट मैचों की 8 पारियों में से मात्र 1 पारी में टीम के लिए शतकीय पारी खेली है. इसके अलावा साल 2023 के अंत में हुए सेंचूरियन टेस्ट में शुभमन गिल (Shubman Gill) ने मुक़ाबलों की दोनों पारी में 2 और 26 रन बनाए थे. केप टाउन टेस्ट की दोनों पारी में 36 और 10 रन वहीं इंग्लैंड के खिलाफ हुए है हैदराबाद टेस्ट की दोनों पारी में 23 और जीरो का स्कोर बनाया था.
विशाखापत्तनम टेस्ट मैच की दूसरी पारी में भी शुभमन गिल ने टीम इंडिया (Team India) के लिए 34 रनों की पारी खेली थी. ऐसे में अगर शुभमन गिल विशाखापत्तनम टेस्ट मैच की दूसरी पारी में टीम इंडिया के लिए शतकीय पारी नहीं खेलते तो टीम मैनेजमेंट उन्हें टेस्ट फॉर्मेट से बाहर का रास्ता दिखाते हुए नज़र आ सकती थी.