वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ब्रायन लारा (Brian Lara) अपने जबाने के सबसे ख़तरनाक बल्लेबाजों में से एक रहे हैं. उन्होंने अपने करियर में कई ऐसे रिकॉर्ड बनाए हैं जिसको आज तक किसी भी खिलाड़ी ने नहीं तोड़ा है. उन्हीं में से एक रिकॉर्ड टेस्ट क्रिकेट में 400 रन का व्यक्तिगत स्कोर का है.
जी हां ब्रायन लारा ने साल 2004 में इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए 400 रन बनाए थे और अब तक उनके इस रिकॉर्ड को दुनिया का कोई भी खिलाड़ी नहीं तोड़ पाया है. हालांकि, भारतीय टीम का एक खिलाड़ी उनके इस रिकॉर्ड को तोड़ने की क्षमता रखता था लेकिन दारू और लड़की के चक्कर में उस खिलाड़ी ने अपना करियर ही बर्बाद कर लिया.
ब्रायन लारा का रिकॉर्ड तोड़ सकते था ये भारतीय खिलाड़ी
भारतीय टीम के स्टार ओपनर बल्लेबाज पृथ्वी शॉ अपने शानदार और अक्रामक अंदाज के लिए जाने जाते हैं. पृथ्वी शॉ काफी टैलेंटेड खिलाड़ी माने जाते हैं और बहुत कम समय में उन्होंने कई सारे रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज भी कर लिया है.
क्रिकेट पंडित तो शॉ को लेकर ये तक दावा करते थे कि वो वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा का 400 रनों का रिकॉर्ड भी तोड़ देंगे. लेकिन पृथ्वी शॉ को लेकर क्रिकेट पंडितों की भविष्यवाणी सही साबित होती नहीं दिख रही है और इसके जिम्मेदार कोई और नहीं बल्कि खुद पृथ्वी शॉ ही हैं.
लड़की और नशे के चक्कर में बर्बाद कर बैठे करियर
पृथ्वी शॉ ने जब अपने करियर की शुरुआत की थी तो हर किसी को लग रहा था कि वो बहुत जल्दी दुनिया के तमाम बड़े दिग्गज क्रिकेटरों के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे. शॉ ने शुरुआत में अपने खेल प्रदर्शन से काफी ज्यादा प्रभावित भी किया लेकिन जब लगातार उनको सफलता मिलने लगी तो वो पार्टियों और नशे के आदी हो गए.
देर रात तक मुंबई में पार्टी करने लगे और इस दौरान एक बार उनका एक सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर सपना गिल के साथ भी विवाद हो गया. जिसका उनके पर्सनल लाइफ के साथ-साथ प्रोफेशनल लाइफ पर भी काफी बूरा असर पड़ा. इसके अलावा पृथ्वी शॉ के ऊपर ड्रग्स लेते तक के आरोप भी लगे थे जिसके वजह से भी उन्हें प्रोफेशनल तौर पर काफी ज्यादा नुकसान झेलना पड़ा था.