Kohli: भारत ने ऑस्ट्रेलिया के साथ पांच मुकाबले की T20 सीरीज समाप्त की है। वहीं अब साउथ अफ्रीका दौरे की तैयारी शुरू हो चुकी है टीम इंडिया को 10 तारीख को साउथ अफ्रीका जाकर पहला T20 मुकाबला खेलना है। इन दिनों भारत में विजय हजारे ट्रॉफी भी खेले जा रही है जिसमें एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहा है।
ऐसा ही एक बेहतरीन मुकाबला कल यानी 3 दिसंबर को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला गया। हैदराबाद और विदर्भ के बीच खेले गए इस मुकाबले में हैदराबाद में 30 रनों से मुकाबला अपने नाम कर लिया। इस मुकाबले में भारतीय टीम का हिस्सा रहे शानदार बल्लेबाज जो टेस्ट में तिहरा शतक लगा चुके हैं उन्होंने कमाल की बल्लेबाजी की।
करुण नायर ने जड़ा शानदार शतक
जयपुर के सवाई मानसिंह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए हैदराबाद और विदर्भ के बीच मुकाबले में विदर्भ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बोर्ड पर 50 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 286 रन बनाए। विदर्भ की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाए करुण नायर ने जिन्होंने 98 गेंद का सामना करते हुए 8 चौके और 2 छक्कों की मदद से 104.08 की स्ट्राइक रेट से 102 रन की शानदार शतकीय पारी खेली।
बारिश के चलते प्रभावित हुए इस मुकाबले में हैदराबाद ने 29 ओवर में 1 विकेट नुकसान पर 159 रन बनाए। जिसके तहत VJD मेथड से हैदराबाद की टीम ने 30 रन से यह मुकाबला अपने नाम कर लिया। करुण नायर की शानदार शतकीय पारी बेकार चली गई।
Kohli की कप्तानी में तिहरा शतक जड़ा, फिर ड्रॉप हो गए
31 साल के करुण नायर घरेलू क्रिकेट में एक लंबे और से खेल रहे हैं। साल 2016 में कोहली (Kohli) की कप्तानी में उन्होंने भारत के लिए अपना टेस्ट डेब्यू किया था। इंग्लैंड के खिलाफ एक मुकाबले में करुण नायर ने 303 रन की शानदार पारी खेली थी।
वीरेंद्र सहवाग के बाद तिहरा शतक जड़ने वाले वह केवल दूसरे भारतीय बल्लेबाज बने। लेकिन बावजूद उसके उन्हें टेस्ट क्रिकेट में फिर ज्यादा मौके नहीं मिले तत्कालीन कप्तान कोहली ने उन्हें आगे कम मौके दिए।
Also Read: इन 4 भारतीय खिलाड़ियों ने एक साथ की भारत देश के साथ गद्दारी, अब अमेरिका से खेलेंगे इंटरनेशनल क्रिकेट