क्रिकेटर्स को अपनी फिटनेस का बेहद खास ध्यान रखना पड़ता है। ऐसे में वो अपनी डाइट भी उसी हिसाब से लेते हैं। अगर क्रिकेटर्स सही डाइट ना लें तो मैदान पर दम खम दिखाने में फेल हो सकते हैं। टीम इंडिया (Team India) में विराट कोहली, शुभमन गिल जैसे कई फिट प्लेयर्स हैं।
ये सभी खिलाड़ी अपनी डाइट का बेहद खास ख्याल रखते हैं। विराट कोहली जैसे कई खिलाड़ी हैं जो केवल सलाद और हरी सब्जियों का सेवन करते हैं। वहीं दूसरी तरफ टीम इंडिया (Team India) में कई ऐसे खिलाड़ी भी हैं जो बिना मांस-मछली के खाने की तरफ देखते भी नहीं हैं।
मांस का दीवाना है ये खिलाड़ी
टीम इंडिया (Team India) के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ऐसे खिलाड़ी हैं जो चिकन-मटन के बिना एक दिन भी नहीं गुजार सकते। मोहम्मद शमी(Mohammed Shami) को चिकन-मटन काफी पसंद है। ऐसे में ये स्टार तेज गेंदबाज अपनी डाइट में रोजाना चिकन मटन शामिल करता है। हालांकि इसका मतलब ये नहीं है कि वो वेज खाना नहीं खाते हैं। शमी वेज फूड्स खाना भी पसंद करते हैं लेकिन उनकी पसंदीदा डिश चिकन मटन ही है।
चैंपियंस ट्रॉफी टीम का हिस्सा
मोहम्मद शमी इस वक्त दुबई में हैं और चैंपियंस ट्रॉफी टीम का हिस्सा हैं। बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे मैच में उन्होंने 5 विकेट चटकाए हैं। ऐसे भी मोहम्मद शमी के नाम कई रिकॉर्ड्स दर्ज है।
शमी के नाम दर्ज है ये रिकॉर्ड
शमी को उनकी बेहतरीन गेंदबाजी के लिए कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है। 2018 में, उन्हें भारत सरकार द्वारा अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया था, जो खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए दिया जाता है। मोहम्मद शमी 145 किलोमीटर की गति से गेंदबाजी करते हैं। उन्होंने 2019 विश्व कप में सबसे तेज 30 विकेट पूरे करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था। उन्होंने महज 10 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की है। मोहम्मद शमी ने सबसे कम गेंदों में भारतीय टीम के लिए 200 विकेट हासिल किए।