Posted inक्रिकेट (Cricket)

संन्यास लेने का मन बना चुका ये भारतीय खिलाड़ी, बॉर्डर-गावस्कर के बाद ले सकते संन्यास

Team India
Team India

Border–Gavaskar Trophy: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां टीम 22 नवंबर से शुरू होने वाली 5 टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलेगी. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले मुकाबले हमेशा से ही रोमांच भरे रहे हैं और इस बार भी फैन्स को ऐसी ही टक्कर की उम्मीद है. इस प्रतिष्ठित सीरीज का पहला मैच पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा. वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल (WTC Final) के लिहाज से टीम इंडिया के लिए ये सीरीज काफी महत्वपूर्ण है.

लेकिन इस सीरीज की शुरुआत से पहले एक बड़ी खबर सामने आ रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद भारतीय टीम का एक दिग्गज खिलाड़ी संन्यास का ऐलान कर सकता है. इस खिलाड़ी ने टीम इंडिया को अकेले दम पर कई महत्वपूर्ण मैच जिताए हैं. तो आइए जानते हैं कौन है वह खिलाड़ी, जिनके संन्यास की खबरें आ रही हैं.

अश्विन कर सकते हैं संन्यास का ऐलान

r ashwin
R Ashwin

भारतीय क्रिकेट के सबसे सफल और अनुभवी स्पिनरों में से एक रविचंद्रन अश्विन ने पिछले एक दशक में अपनी गेंदबाजी और ऑलराउंड प्रदर्शन से टीम इंडिया को कई यादगार जीत दिलाई हैं. लेकिन अब ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि अश्विन बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अश्विन का प्रदर्शन हमेशा शानदार रहा है, लेकिन टीम इंडिया के साथ यह उनकी आखिरी सीरीज हो सकती है. हालांकि, अश्विन ने खुद अभी तक संन्यास को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है.

अश्विन अब 38 साल के हो चुके हैं और टेस्ट क्रिकेट के लिए फिटनेस की मांगों को देखते हुए वह अपने करियर को अलविदा कह सकते हैं. भारतीय टीम में अब कई युवा स्पिनर अपनी जगह बना रहे हैं, जिससे यह दिग्गज खिलाड़ी अपने अनुभव के साथ नए खिलाड़ियों के लिए जगह छोड़ सकते हैं. बता दें कि, अश्विन ने 2011 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा और तब से उन्होंने अपनी गेंदबाजी के दम पर भारतीय टीम में एक महत्वपूर्ण स्थान बनाया. अश्विन ने 100 से अधिक टेस्ट मैचों में 500 से अधिक विकेट लिए हैं, जो उन्हें भारत के सबसे सफल स्पिनरों में से एक बनाता है. उन्होंने बल्ले से भी कई अहम पारियां खेली हैं.

अश्विन का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर

अश्विन के अंतर्राष्ट्रीय करियर की बात करें तो, उन्होंने 105 टेस्ट मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 2.84 के इकोनॉमी रेट से 536 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. वहीं, वनडे प्रारूप में उन्होंने 116 मुकाबलों में 156 विकेट झटके हैं. जबकि क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में उन्होंने 65 मैचों में 72 विकेट लिए हैं.

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!