England : टीम इंडिया (Team India) को 25 जनवरी से इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. यह टेस्ट सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज़ से काफी अहम होने वाली है.
अगर टीम इंडिया (Team India) इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में इंग्लैंड का क्लीन स्वीप कर देती है तो यह लगभग तय हो जाएगा कि टीम इंडिया साल 2025 में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई कर ले लेकिन इंग्लैंड (England) के खिलाफ टेस्ट सीरीज शुरू होने से चंद दिनों पहले ही टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में मौजूद एक दिग्गज भारतीय खिलाड़ी ने संन्यास का ऐलान कर दिया है साथ ही में उन्होंने अपने बयान में आगे क्रिकेट न खेलने की वजह को भी साफ़ किया है.
रविचंद्रन अश्विन कर सकते है संन्यास का ऐलान
37 वर्षीय रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) साल 2011 से टीम इंडिया (Team India) के लिए निरंतर रूप से टेस्ट क्रिकेट खेल रहे है. टेस्ट क्रिकेट में रविचंद्रन अश्विन ने अब तक भारत के लिए 95 मुक़ाबले खेल लिए है. ऐसे में रविचंद्रन अश्विन इंग्लैंड (England) के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सकते है.
अगर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ऐसा करते है तो वो अनिल कुंबले और हरभजन सिंह के बाद तीसरे भारतीय स्पिनर बन सकते है जो भारत के लिए 100 टेस्ट खेल पाएंगे. रविचंद्रन अश्विन ने अब खेले 95 टेस्ट मैच में टीम इंडिया के लिए 490 विकेट झटके है.
अपने यूट्यूब चैनल पर दे चूके संन्यास को लेकर बयान
टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज ऑफ़ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) बीते कई वर्षों से अपना यूट्यूब चैनल चला रहे है. हाल ही में अपने यूट्यूब चैनल पर रविचंद्रन अश्विन ने इस बात का खुलासा किया था कि वो अपने क्रिकेटिंग करियर के अंतिम दिनों में खेल रहे है. ऐसे में यह माना जा सकता है कि रविचंद्रन अश्विन इंग्लैंड (England) टेस्ट सीरीज के बाद इंटरनेशनल लेवल से संन्यास लेते हुए नज़र आ सकते है.
IPL में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल रहे है अश्विन
टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज ऑफ़ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन आईपीएल (IPL) क्रिकेट में साल 2010 से खेल रहे है. सा; 2010 के आईपीएल सीजन से लेकर साल 2015 के आईपीएल (IPL) सीजन तक अश्विन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए खेले है वहीं उसके बाद के वर्षों में रविचंद्रन अश्विन पुणे, पंजाब, दिल्ली और राजस्थान की फ्रैंचाइज़ी के लिए खेले है. साल 2022 के आईपीएल सीजन से लेकर अब तक अश्विन राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के लिए आईपीएल में अपना जलवा दिखाते हुए नज़र आ रहे है.