T20 World Cup

T20 World Cup: भारतीय क्रिकेट टीम ने इतिहास रचते हुए टी20 विश्व कप (T20 World Cup) का खिताब जीत लिया। टीम इंडिया ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी टी20 विश्व कप (T20 World Cup) का खिताब जीत लिया है। 2013 के बाद यह पहला मौका है जब टीम इंडिया ने कोई आईसीसी ट्रॉफी (ICC Trophy) जीती है। इस जीत में कई सारे खिलाड़ियों का योगदान रहा। हालांकि, इस दौरान एक खिलाड़ी ऐसा रहा जो एड़ा बनकर टी20 विश्व कप की जीत का पेड़ा खा गया है।

T20 World Cup की जीत में ऐड़ा बन पेड़ा खा गया यह ऑलराउंडर

Ravindra Jadeja
Ravindra Jadeja

टीम इंडिया की टी20 विश्व कप की जीत में कप्तान रोहित शर्मा समेत जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, विराट कोहली, कुलदीप यादव और हार्दिक पांड्या जैसे खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। विराट कोहली भले ही पूरे विश्व कप में रन नहीं बना सके लेकिन फाइनल में रोहित शर्मा के जल्द आउट होने के बाद जब टीम इंडिया को विकेट बचाने की सख्त जरूरत थी, तब कोहली ने एक छोर थामे रखा और आखिरी ओवर्स में तेजी से रन बनाए। वहीं, बुमराह, कुलदीप, अर्शदीप सिंह जैसे खिलाड़ियों ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया। हालांकि, इस दौरान स्पिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने बिना कोई प्रदर्शन किये टी20 विश्व कप जीत लिया है।

Advertisment
Advertisment

T20 World Cup में फीका रहा Ravindra Jadeja का प्रदर्शन

दुनिया के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर कहे जाने वाले रवीन्द्र जडेजा का का प्रदर्शन इस टी20 विश्व कप में उनके नाम के मुताबिक नहीं रहा है। जडेजा ने पूरे विश्व कप में न तो गेंदबाजी में कोई कमाल कर सके हैं और नहीं उन्होंने बल्ले से कोई छाप छोड़ी है। जडेजा ने आठ मैचों की पांच पारियों सिर्फ 35 रन बना सके हैं और इस दौरान औसत 11.66 का रहा है। वहीं गेंदबाजी में भी उनका प्रदर्शन फीका रहा है और वें सिर्फ एक विकेट ले सके हैं।

ऐसे में देखा जाए तो भले ही विराट कोहली और ऋषभ पंत के खराब फॉर्म की चर्चा पूरे विश्व कप में होती रही है। कई क्रिकेट फैंस ने शिवम दुबे को भी निशाने पर लिया। लेकिन सबसे ख़राब प्रदर्शन के मामले में ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा भी पीछे नहीं रहे। वह तो अच्छा रहा कि टीम इंडिया टी20 विश्व कप जीत गई अन्यथा टीम से बाहर होने वाले खिलाड़ियों में सबसे पहले इनका नाम आता।

यह भी पढ़ें:बहुत बड़ा सेलफिश निकला ये खिलाड़ी, रोहित-कोहली के संन्यास के बावजूद टीम इंडिया छोड़ने को तैयार नहीं, जलील होकर जाना चाहता बाहर