Rishabh Pant : टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत बीते 10 महीनो से क्रिकेट के मैदान से दूर चल रहे है. अभी हाल ही में स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत ने अपनी फिटनेस को दिखाने के लिए सोशल मीडिया पर अपनी रील भी शेयर की थी.
उनके मौजूदा फिटनेस लेवल को देखते हुए लगता है कि वो अगले 3 महीने में इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार हो जाएंगे. ऐसे में यह खबर सभी भारतीय क्रिकेट समर्थकों को आनंदित करने वाली है लेकिन हाल ही में टीम इंडिया के स्क्वाड को देखे तो उसमे एक ऐसा खिलाड़ी है जो ऋषभ पंत के टीम इंडिया में वापसी करने की राह में काल बनकर बैठा हुआ है.
केएल राहुल टीम इंडिया के लिए कर रहे है जबरदस्त प्रदर्शन
वर्ल्ड कप स्क्वाड में विकेटकीपर के तौर पर शामिल केएल राहुल बीते कुछ समय से टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन करते हुए आ रहे है. एशिया कप 2023 में जब से उन्होंने टीम इंडिया के लिए वापसी की है तब से केएल राहुल का बल्ला जमकर बोल रहा है.
इंटरनेशनल लेवल पर 6 महीने के बाद कमबैक करते हुए केएल राहुल ने टीम के लिए पाकिस्तान के खिलाफ शतकीय पारी खेली थी. वहीं वर्ल्ड कप 2023 के पहले मुक़ाबले में जब टीम इंडिया चेस करते समय 2 रन पर 3 विकेट खो चूकी थी तो उस समय भी केएल राहुल ने टीम इंडिया के अर्धशतकीय पारी खेलकर टूर्नामेंट में टीम को पहली जीत दर्ज़ करने में अहम भूमिका निभाई थी.
मिडिल ऑर्डर में शानदार है केएल राहुल के आंकड़े
मिडिल ऑर्डर में केएल राहुल ने टीम इंडिया के लिए अब तक 33 इन्निंग्स खेली है. जिसमें उन्होंने 60.12 की औसत से बल्लेबाज़ी करते हुए 1404 रन बनाए है. उन्होंने मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाज़ी करते हुए टीम के लिए 3 शतकीय और 10 अर्ध शतकीय पारी खेली है. केएल राहुल न सिर्फ टीम के लिए एक मिडिल ऑर्डर विकेटकीपर बल्लेबाज़ का रोल निभाते है बल्कि रोहित शर्मा और हार्दिक पंड्या की गैर-मौजूदगी में उन्हें टीम इंडिया का कप्तान भी नियुक्त किया जाता है.
वनडे क्रिकेट में कुछ खास नहीं है ऋषभ पंत का प्रदर्शन
ऋषभ पंत ने अब तक टीम इंडिया के लिए वनडे क्रिकेट में 30 मुक़ाबले खेले है. इस दौरान ऋषभ पंत ने अपने वनडे क्रिकेट करियर में 34.6 की औसत से बल्लेबाज़ी करते हुए मात्र 865 रन बनाए है. ऋषभ पंत ने अब तक वनडे क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए 1 शतकीय और 3 अर्ध-शतकीय पारी खेली है. उनके इसी प्रदर्शन को देखते हुए यह लगता है कि अगर ऋषभ पंत पूरी तरह फिट भी हो जाते है तो उनके लिए वनडे क्रिकेट में टीम इंडिया के प्लेइंग 11 में अपनी जगह बनाना काफी मुश्किल हो सकता है.
Also Read: टीम इंडिया को बड़ा झटका, न्यूजीलैंड के खिलाफ नहीं खेलेंगे ये 4 स्टार भारतीय खिलाड़ी