This Indian player betrayed Team India, now playing cricket for New Zealand, scored 147 runs in the very first match

Team India: अंडर 19 विश्वकप 2024 का आयोजन साउथ अफ्रीका में किया जा रहा है। भारतीय टीम (Team India) ने अपना पहला मैच बांग्लादेश को हरा कर जीत लिया है। सोमवार को न्यूजीलैंड (New Zealand) और नेपाल (Nepal) के बीच मुकाबला खेला गया है। जिसमें भारतीय मूल के न्यूजीलैंड अंडर-19 टीम के बल्लेबाज स्नेहित रेड्डी (Snehith Reddy) ने शतक लगाकर शुभमन गिल (Shubman Gill) के अंदाज में सेलिब्रेशन किया। इस सेलिब्रेशन की चर्चा काफी हो रही है।

स्नेहित ने किया गिल के अंदाज में सेलिब्रेशन

इस भारतीय खिलाड़ी ने टीम इंडिया को दिया धोखा, अब न्यूजीलैंड के लिए खेल रहा क्रिकेट, पहले ही मैच में ठोके 147 रन 1

Advertisment
Advertisment

बफेलो पार्क में खेले गए मुकाबले में न्यूजीलैंड के युवा बल्लेबाज स्नेहित रेड्डी (Snehith Reddy) ने शतक लगाने के बाद शुभमन गिल (Shubman Gill) के अंदाज में हेलमेट उतार कर दर्शकों की तरफ बल्ला हवा में लहराने के बाद झुककर दर्शकों का अभिवादन किया। स्नेहित ने मैच के बाद कहा मैंने इस मुकाबले से पहले ही कहा था गिल के अंदाज में जश्न मनाऊंगा और मैंने ऐसा ही किया।

आईसीसी ने वीडियो किया शेयर स्नेहित रेड्डी का

शतक लगाने के बाद भारतीय टीम (Team India) के बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) के अंदाज में सेलिब्रेशन वाला वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा। आईसीसी ने भी स्नेहित रेड्डी (Snehith Reddy) का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया है। आईसीसी ने  वीडियो शेयर करते हुए लिखा लिखा-

यह मोमेंट के परिवार के लिए, मौके का आनंद उठा रहे हैं, यह शुभमन गिल का प्रभाव है।

गिल की बल्लेबाजी से हूं प्रभावित

इस भारतीय खिलाड़ी ने टीम इंडिया को दिया धोखा, अब न्यूजीलैंड के लिए खेल रहा क्रिकेट, पहले ही मैच में ठोके 147 रन 2

Advertisment
Advertisment

भारत के विजयवाड़ा से ताल्लुक रखने वाले 17 साल के स्नेहित रेड्डी ने 125 गेदों में नाबाद 147 रनों की विस्फोटक पारी खेलने के बाद कहा शुभमन गिल (Shubman Gill) मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी है। जिस तरीके से वो गेंद वो टाइम करके रन बनाते हैं वह मुझे पसंद है। मैंने अपनी बल्लेबाजी में उनकी नकल करने की कोशिश की है। आपको बता दें न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 302 रन बनाया। जवाब ने नेपाल की टीम ने नो विकेट पर 238 रन ही बना सकी। न्यूजीलैंड की टीम ने यह मैच 64 रनों से जीत लिया।

यह भी पढ़ेंःविराट कोहली हुए बाहर, तो रिंकू सिंह को भारत की टेस्ट टीम में मिली जगह, BCCI ने किया अधिकारिक ऐलान