इन दिनों भारतीय सरजमीं पर IPL 2024 खेला जा रहा है और इस लीग का हर एक मुकाबला बहुत हो रोमांचक साबित हो रहा है, IPL 2024 भारतीय टीम के लिए कई मायनों में महत्वपूर्ण है क्योंकि इसके ठीक बाद T20 World Cup है और इसी वजह से मैनेजमेंट इसी के माध्यम से टीम का चुनाव कर सकती है। IPL 2024 में बीते दिन खेला गया RCB vs KKR का मुकाबला बहुत ही रोमांचक साबित हुआ और इसके साथ ही यह मुकाबला भारतीय समर्थकों को एक बड़ी टेंशन देकर चला गया है। दरअसल बात यह है कि, इस मैच के पहले टीम इंडिया का स्टार बल्लेबाज चोटिल होकर बाहर हो गया है।
T20 World Cup से पहले बाहर हुआ यह खिलाड़ी
आईपीएल 2024 के बाद T20 World Cup शेड्यूल किया गया है और इसी वजह से सभी खिलाड़ी इस मेगा इवेंट में भाग लेने के लिए उत्सुक हैं। सभी खिलाड़ी आईपीएल के माध्यम से अपनी तैयारियों को तेज कर रहे हैं, लेकिन इसके दौरान एक भारतीय खिलाड़ी चोटिल हो गया है।
टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ी नीतीश राणा (Nitish Rana), KKR की टीम का हिस्सा हैं और बैंगलोर के खिलाफ मैच से पहले अभ्यास के दौरान उनके हाथ में चोट लग गई और वो बैंगलोर के खिलाफ मैच से बाहर हो गए। इस खबर को सुनने के बाद सभी भारतीय समर्थक बहुत ही मायूस हो गए हैं और वो अपने चाहिते खिलाड़ी के फिट होने की दुआ कर रहे हैं।
🚨The curious case of Nitish Rana.
As per early signs & indications, Nitish Rana is not available for the match against RCB. He wasn’t seen in any of the KKR practice and live videos while all other players were seen practicing. He is nursing an injury, let’s see if he plays. pic.twitter.com/FSW90zU7Ms
— KKR Vibe (@KnightsVibe) March 29, 2024
कुछ इस प्रकार रहा RCB vs KKR मैच का हाल
अगर बात करें IPL 2024 में बीते दिन खेले गए RCB vs KKR मैच की तो इस मैच में केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और यह फैसला टीम के लिए शानदार साबित हुआ है। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए RCB की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाए और 183 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर की टीम ने इस लक्ष्य को 16.5 ओवरों में 3 विकेट खोकर 186 रन बनाकर हासिल कर लिया।
इस दिन हो सकता है T20 World Cup के लिए टीम का ऐलान
T20 World Cup को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई की मैनेजमेंट 1 मई 2024 तक T20 World Cup के लिए टीम का ऐलान कर सकती है। हालांकि मैनेजमेंट अगर चाहे तो 25 मई तक चुनी गई टीम में बदलाव कर सकती है। क्रिकेट एक्सपर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट T20 World Cup के लिए युवा और सीनियर खिलाड़ियों के मिश्रित जत्थे को तैयार कर सकती है।
इसे भी पढ़ें – फौजी के बेटे की चमकी किस्मत, भारत के लिए खेलेगा टी20 वर्ल्ड कप, रोहित शर्मा दे रहे सरप्राइज