Gautam Gambhir: टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच (Head Coach) राहुल द्रविड़ का कार्यकाल खत्म होने के बाद बीसीसीआई (BCCI) के सचिव जय शाह (Jay Shah) ने टीम इंडिया के हेड कोच के रूप में पूर्व ओपनर बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को जिम्मेदारी सौंपी। गौतम गंभीर श्रीलंका दौरे से टीम इंडिया के हेड कोच की भूमिका में नजर आ सकते हैं। टीम इंडिया के हेड कोच की जिम्मेदारी गंभीर के संभालने से टीम इंडिया के एक खिलाड़ी को सबसे अधिक फायदा हुआ है।
Gautam Gambhir के कोच बनने से Suryakumar Yadav हो सकता है फायदा

भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच के रूप में गौतम गंभीर की नियुक्ति के बाद टीम इंडिया मिस्टर 360 कहे जाने वाले सूर्युकमार यादव को सबसे अधिक फायदा हो सकता है। गौतम गंभीर सूर्यकुमार यादव पर काफी भरोसा करते हैं और उन्हें तीनों फॉर्मेंट में मौका देने की बात कर चुके हैं। ऐसे में टीम इंडिया का हेड कोच बनने के बाद गौतम गंभीर सूर्यकुमार यादव को टेस्ट, वनडे और टी20 तीनों फॉर्मेंट में मौका देने की बात कर सकते हैं।
Suryakumar Yadav को मिली टी20 की कप्तानी
सूर्युकमार यादव श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए सूर्यकुमार यादव को टीम इंडिया के कप्तान के रूप में नियुक्त किया है। सूर्यकुमार यादव को इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या को पर अधिक तरजीह दी गई है। सूर्यकुमार यादव को टी20आई की कप्तानी मिलने में हेड कोच गौतम गंभीर का भी बड़ा हाथ माना जा रहा है। जबकि इससे पहले रोहित शर्मा के टी20 से संन्यास के बाद हार्दिक पांड्या को टीम इंडिया का कप्तान माना जा रहा था।
Suryakumar Yadav का करियर
सूर्यकुमार यादव ने टीम इंडिया के लिए एक टेस्ट मैच खेला और सिर्फ 8 रन बनाए हैं। जबकि सूर्यकुमार यादव को वनडे क्रिकेट में कुल 37 मौके मिले हैं। हालांकि, सूर्यकुमार ने वनडे क्रिकेट में कभी भी बेहतर प्रदर्शन नहीं किया है। इसके साथ उन्होंने 25.77 की औसत से 773 रन बना सके हैं। हालांकि, टी20 में सूर्यकुमार यादव का शानदार रिकॉर्ड रहा है। उन्होंने कुल 68 मैचों में 2340 रन बनाए हैं और इस दौरान उनका स्ट्राइक 168 से अधिक का है और 44 के करीब का औसत है।
यह भी पढ़ें: अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान! 8 बल्लेबाज, 4 ऑलराउंडर और 3 घातक पेसरों को जगह