मौजूदा समय में टीम इंडिया (Team India) के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक और पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को उनके आक्रमक रवैये के लिए जाना जाता है। विराट कोहली कई मर्तबा विरोधी खिलाड़ियों और विरोधी टीम के समर्थकों से अकेले ही भिड़ जाते हैं, क्रिकेट के कई दिग्गज विराट कोहली को उनके इस आक्रमक रवैये की वजह से ट्रोल भी करते हुए दिखाई देते हैं।
लेकिन वहीं दूसरी तरफ क्रिकेट के कई दिग्गजों के अनुसार, विराट कोहली (Virat Kohli) के प्रदर्शन में जो सुधार देखने को मिला है उसके पीछे उनके आक्रमक रवैये का बड़ा योगदान है। कहा जाता है कि, आक्रमकता को दिखाने के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) तो खुद चार्ज हो जाते हैं लेकिन उनके विरोधियों का मनोबल पूरी तरह से कम हो जाता है और वो शून्य हो जाते हैं।
अगर आप लोग विराट कोहली (Virat Kohli) को टीम इंडिया का सबसे गुस्सैल और अग्रेसिव खिलाड़ी मान रहे हैं तो ये आपकी भूल है क्योंकि टीम इंडिया में एक ऐसा भी खिलाड़ी है जो आक्रमकता में विराट कोहली को भी पीछे छोड़ता है। इसके साथ ही इस खिलाड़ी ने तो अपनी ही टीम के खिलाड़ियों को गाली दी है और उनके साथ झड़प की है।
हरभजन सिंह ने कई मर्तबा किया ये कांड
टीम इंडिया पूर्व दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने अपने क्रिकेट करियर में कई विवाद किए हैं फिर चाहे वो एंड्रयू सायमण्ड्स के साथ मंकी गेट हो या फिर अंबाती रायडू के साथ बीच मैदान में हुई हिंसक झड़प हो, इन दोनों ही घटनाओं में हरभजन सिंह ने बढ़चढ़कर भाग लिया है।
इसके अलावा भी साल 2008 के आईपीएल में हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने अपने साथी खिलाड़ी एस. श्रीसंत के ऊपर हाथ उठा दिया था और फिर बाद में आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने उनके ऊपर एक सीजन का प्रतिबंध लगा दिया था। इसके अलावा भी एशिया कप 2010 में हरभजन सिंह को विरोधी खिलाड़ियों के साथ गली गलौच करते हुए देखा गया था।
Harbhajan Singh Finally Opened Up On Infamous ‘Slapgate’ Controversy In IPL 2008 #harbhajan #singh https://t.co/pEA92f23no pic.twitter.com/hQI5PE2wJ4
— sportz247 (@sportz24x7) October 24, 2022
आशीष नेहरा भी हैं गाली बाजी में माहिर
टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा (Ashish Nehra) को उनका जॉली नेचर के लिए जाना जाता है लेकिन एक मर्तबा उन्होंने बीच मैदान में ही अपना आपा खो दिया था। एक बार टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी आशीष नेहरा (Ashish Nehra) की गेंद पर कैच पकड़ने में असफल हो गए थे और इसी वजह से उन्होंने धोनी के साथ गली बाजी की थी।
इसे भी पढ़ें – अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान! रोहित-कोहली की वापसी, ये 7 सीनियर खिलाड़ी बाहर