Duleep Trophy

Duleep Trophy: भारत में इस समय दलीप ट्रॉफी खेला जा रहा है। पहले राउंड के मुकाबले समाप्त हो चुके हैं। वहीं 12 सितंबर से दूसरे राउंड के मुकाबलों की शुरुआत हुई। पहले राउंड में इंडिया ए बनाम इंडिया बी और इंडिया सी बनाम इंडिया डी मैच खेला गया था। दूसरे राउंड में इंडिया सी बनाम इंडिया बी और इंडिया ए बनाम इंडिया डी का आमना-सामना हुआ है। अब तक चारों टीमों की ओर से कई सारे खिलाड़ियों का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है।

मुशीर खान, मानव सुथार व नवदीप सैनी जैसे प्लेयर्स ने अपनी परफॉर्मेंस की बदौलत चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। हालांकि एक ऐसा भी खिलाड़ी है, जो इंटरनेशनल क्रिकेट में तो फ्लॉप रहता ही है, वहीं अब दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) में भी अपनी नाक कटा रहा है। आइए विस्तार से इस आर्टिकल में जान लेते हैं आखिर हम किस प्लेयर की बात कर रहे हैं।

Advertisment
Advertisment

Duleep Trophy में नाक कटा रहा ये भारतीय खिलाड़ी

Sanju Samson

दरअसल हम जिस खिलाड़ी की यहां पर बात कर रहे हैं वो और कोई नहीं बल्कि टीम इंडिया के ही विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) हैं। 29 वर्षीय खिलाड़ी का खराब फॉर्म दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) में भी जारी है। उन्हें इंडिया ए के खिलाफ मुकाबले में इंडिया डी की प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका मिला। हालांकि ये दाएं हाथ का बल्लेबाज कुछ खास कर पाने में विफल रहे।

बता दें कि केरल का ये खिलाड़ी महज 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इस दौरान संजू ने 6 गेंदों का सामना करके एक चौका लगाया। आकिब खान की एक गेंद पर प्रसिद्द कृष्णा को कैच थमाकर वह चलते बने। 6 अक्टूबर से भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलने उतरेगी। हालांकि इस प्रदर्शन के साथ संजू सैमसन (Sanju Samson) की टीम में जगह बनती हुई नहीं नजर आ रही है।

सोशल मीडिया पर अक्सर होती रहती हैं चर्चाएं

संजू सैमसन (Sanju Samson) चाहे टीम इंडिया में हों या न हों, सोशल मीडिया पर अक्सर उन्हें लेकर चर्चाएं होती रहती हैं। साथ ही संजू पर ये आरोप लगते हैं कि वह पीआर (PR) करवाते हैं। इसी वजह से चयनकर्ताओं को मजबूर होकर उन्हें टीम में शामिल करना पड़ जाता है। हालांकि जब भी उन्हें मौका मिलता है, तो वह अपनी उपयोगिता साबित कर पाने में विफल रहते हैं।

Advertisment
Advertisment

 

यह भी पढ़ें: अनिल कुंबले से भी 10 कदम आगे निकला माइकल वॉन का बेटा, टेस्ट मैच में इस टीम के खिलाफ 11 विकेट लेकर मचाया कोहराम