Virat Kohli: टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली ने अपने देश के लिए काफी योगदान दिया है। करीब डेढ़ दशक से ये 35 वर्षीय खिलाड़ी लगातार भारत के लिए क्रिकेट खेलते आए हैं। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने अबतक न जाने कितने कीर्तिमान स्थापित करने के अलावा बहुत सारे रिकॉर्ड को ध्वस्त किया है।
हाल ही में विराट (Virat Kohli) ने क्रिकेट के एक प्रारूप से संन्यास की घोषणा कर दी। दरअसल दिल्ली के ये क्रिकेटर अब टी20 इंटरनेशनल नहीं खेलते हुए दिखेंगे। उनके जाने के बाद से टीम में अब ऐसे खिलाड़ी के रास्ते खुल जाएंगे, जो कोहली युग में पैदा होने की सजा भुगत रहा था। टैलेंट के मामले में ये युवा बल्लेबाज बड़े-बड़ों से आगे है। आइए विस्तार से जान लेते हैं आखिर हम किस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं।
Virat Kohli के जाते ही खुलेंगे इस खिलाड़ी के भाग्य
दरअसल हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वो और कोई नहीं बल्कि महाराष्ट्र के होनहार क्रिकेटर और दाएं हाथ के बैटर ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) हैं। 27 वर्षीय खिलाड़ी ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखने से पहले घरेलू मंच पर व आईपीएल में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके हैं।
ऋतुराज के नाम 29 फर्स्ट क्लास मैचों में 43.42 की औसत से 2041 रन दर्ज है। इसमें उनके बल्ले से 6 शतक और 10 अर्धशतक निकले हैं। वहीं अबतक वह 77 लिस्ट-ए मैच भी खेल चुके हैं। जिसमें ऋतुराज गायकवाड़ ने 58.16 की बेहतरीन औसत के साथ 4130 रन ठोके हैं। इसमें एक शानदार दोहरा शतक भी दर्ज है। इस प्रारूप में भारतीय बल्लेबाज ने 15 शतक व 17 अर्धशतक जड़े हैं।
इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐसा रहा है रिकॉर्ड
ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को साल 2021 में भारत की तरफ से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला था। उन्होंने टी20 इंटरनेशनल के जरिए बड़े मंच पर अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी। वहीं इसके एक साल बाद ही इस प्रतिभाशाली क्रिकेटर ने 50 ओवर फॉर्मैट में भी अपना पर्दापण कर लिया। अबतक वह टीम इंडिया (Team India) के लिए 23 टी20 व 6 वनडे मुकाबले खेल चुके हैं।
टी20 में उनके नाम 39.56 की औसत से 633 रन दर्ज है। इस दौरान उन्होंने 143.53 के स्ट्राइक रेट से एक शतक और 4 अर्धशतक लगाए हैं। एकदिवसीय क्रिकेट में ऋतुराज ने एक अर्धशतक की मदद से 115 रन बनाए हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर 71 का रहा है। हालांकि अभी तक उन्हें टेस्ट क्रिकेट खेलने का अवसर नहीं मिला है।